Monday, October 6, 2025
25.1 C
Surat

Vastu for financial prosperity। पैसों की तंगी दूर करने के वास्तु उपाय,


Vastu Tips For Money Problems: आज के समय में हर कोई चाहता है कि मेहनत का पूरा फल मिले और जीवन में पैसों की कभी कमी न हो, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लाख कोशिशों और कड़ी मेहनत के बावजूद पैसा टिक नहीं पाता या खर्च हो जाता है ऐसे में इंसान सोचता है कि किस्मत उसका साथ नहीं दे रही, जबकि असल कारण घर का वातावरण और ऊर्जा भी हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा सीधे आपके धन और तरक्की को प्रभावित करती है, अगर घर का माहौल अनुकूल हो तो न सिर्फ पैसा आएगा बल्कि लंबे समय तक ठहरेगा भी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से 5 आसान वास्तु टिप्स जो आपके घर से तंगी दूर कर सकते हैं.

1. मुख्य दरवाजे को रखें आकर्षक और साफ-सुथरा
घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ प्रवेश का रास्ता नहीं है, बल्कि यही वह जगह है जहां से लक्ष्मी जी और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है, अगर दरवाजा गंदा या टूटा-फूटा होगा, तो यह नकारात्मक असर डाल सकता है. दरवाजे को रोज साफ करें और चाहें तो उस पर सुंदर तोरण या बंधनवार लगाएं. साथ ही, नामपट्ट साफ और स्पष्ट लिखी होनी चाहिए. जब मेहमान दरवाजे से प्रवेश करते हैं, तो उनकी पहली नज़र इसी पर जाती है, इसलिए इसे हमेशा आकर्षक रखें.

3. घर में पानी का प्रवाह हमेशा बनाए रखें
पानी को हमेशा से ही समृद्धि और निरंतरता का प्रतीक माना गया है. घर में अगर मटकी, एक्वेरियम या छोटा सा फव्वारा है, तो उसे हमेशा साफ और चालू रखें. बहता हुआ पानी निरंतर धन प्रवाह को दर्शाता है, जबकि रुका या गंदा पानी आर्थिक परेशानियां ला सकता है. इसलिए ध्यान दें कि आपके घर में कोई भी पानी का स्रोत रुका हुआ न हो.

4. टूटे-फूटे और बेकार सामान को करें बाहर
कई लोग घर में टूटे बर्तन, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान या बेकार कबाड़ इकट्ठा कर लेते हैं. यह सब चीजें वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं और घर में बरकत रुक सकती है. ऐसे सामान को तुरंत बाहर करें और घर को हमेशा साफ-सुथरा, व्यवस्थित और हल्का रखें. जितना घर साफ होगा, उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा उसमें बनी रहेगी.

Generated image

5. पूजाघर को बनाएं सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र
घर का मंदिर या पूजाघर ही वह जगह है, जहां से सबसे अधिक सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. रोज सुबह-शाम वहां घी का दीपक जलाएं और अगरबत्ती या धूपबत्ती का प्रयोग करें. इससे घर में शांति, सुख और समृद्धि बनी रहती है. आप चाहें तो मंदिर में ताजे फूल भी चढ़ा सकते हैं, इससे माहौल और भी पवित्र और सुगंधित बनता है.

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 07 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 07, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img