अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ घरों में चाहे जितनी भी कमाई हो, पैसा टिकता ही नहीं. कभी कोई खर्चा, तो कभी कोई बीमारी या परेशानी, जैसे घर से धन पानी की तरह बहता जा रहा हो. ऐसे में हम कई बार सोचते हैं कि इतनी मेहनत के बाद भी आर्थिक स्थिरता क्यों नहीं आ रही. अगर आप भी ऐसी ही किसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो यह समय है एक बार अपने घर के वास्तु पर ध्यान देने का हो सकता है कि आपके घर में रखी कोई एक चीज या उसकी दिशा ही आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर रही हो. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ गौरव दीक्षित से…
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर वस्तु और उसका स्थान हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. खासकर आर्थिक स्थिति पर. कई बार हम बिना सोचे-समझे चीजों को जिस दिशा में रख देते हैं, वह ऊर्जा के प्रवाह को बाधित कर देती है और इससे नकारात्मकता बढ़ती है. यह काफी आम लेकिन बेहद प्रभावशाली उदाहरण है, घर में रखा तिजोरी या अलमारी, जिसमें आप पैसा या जरूरी दस्तावेज रखते हैं. वास्तु के अनुसार यदि यह अलमारी गलत दिशा में है या इसका मुंह सही दिशा की ओर नहीं है, तो यह धन हानि का बड़ा कारण बन सकती है.
वास्तु शास्त्र कहता है कि तिजोरी को दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर इस तरह रखें कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर खुले. उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है और यह कुबेर की दिशा है. जब तिजोरी का मुंह उत्तर की ओर होता है तो धन संचय होता है और खर्चों पर नियंत्रण बना रहता है. अगर आपने अपनी तिजोरी पूर्व, पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर रखी है, तो यह धन को टिकने नहीं देती और पैसा लगातार घर से बाहर निकलता रहता है.
इसी तरह, अगर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने आईना है, तो यह भी घर में धन को टिकने नहीं देती है, यानी जो पैसा अंदर आ रहा है, वह टिकने से पहले ही लौट जाता है. ऐसे में आईने को वहां से हटाना बहुत जरूरी हो जाता है. इसके अलावा, टूटे-फूटे बर्तन, बंद घड़ियां, नकारात्मक चित्र जैसे युद्ध या रोती हुई स्त्री की तस्वीरें भी घर में आर्थिक संकट लाने का कारण बन सकती हैं.
अगर आप चाहें तो घर में तुलसी का पौधा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें, खासकर किचन और मंदिर का स्थान. बासी भोजन और गंदगी भी धन हानि का कारण मानी जाती है. याद रखिए, वास्तु कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि ऊर्जा संतुलन का विज्ञान है. अगर आपके घर में पैसा पानी की तरह बह रहा है, तो समय है कि आप अपने घर की चीजों की दिशा और स्थिति को दोबारा जांचें. जरूरी नहीं कि आप कोई बड़ा बदलाव करें, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें सही दिशा में रखकर आप बड़ा फर्क ला सकते हैं. तो देर किस बात की, एक नजर अपने घर पर डालिए कि कहीं कोई वास्तु दोष तो नहीं जो आपकी जेब खाली कर रहा है?