Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर का बहुत बड़ा महत्व होता है. यहां पंच तत्वों का प्रभाव बना रहता है. परिवार की सभी समस्याओं की जड़ भी रसोई घर में ही हो सकती है. अगर यह गलत दिशा में बनी हो या उसमें कोई अनुचित वस्तु रखी गई हो तो घर में नकारात्मकता फैलने लगती है और कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसी कारण, रसोई घर का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि यह सुख-समृद्धि का केंद्र होता है. वास्तु शास्त्र में रसोई घर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं, जिसके बारे में बता रहे हैं वास्तु शास्त्र धर्मेंद्र कुमार शर्मा.
माता अन्नपूर्णा की तस्वीर
रसोई घर में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर अवश्य लगानी चाहिए. इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. माता अन्नपूर्णा की कृपा से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये 6 काम, घर में आ जाएगी कंगाली, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!
मकड़ी के जाले
रसोई घर में भूलकर भी मकड़ी के जाले न लगने दें. यह बहुत ही अशुभ माना गया है. इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और घर में दरिद्रता आती है.
नल से टपकता पानी
अगर रसोई में नल से पानी टपकता है तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है और घर में आर्थिक हानि का कारण बनता है. इसे तुरंत ठीक कराएं.
दर्पण में अग्नि का प्रतिबिंब
रसोई घर में दर्पण इस प्रकार रखा गया है कि उसमें चूल्हे या अग्नि का प्रतिबिंब दिखाई दे, तो यह अशुभ होता है. इससे परिवार के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
टूटी-फूटी चीजें
रसोई घर को स्टोर रूम की तरह उपयोग करना गलत होता है. वहां पर टूटी-फूटी वस्तुएं न रखें, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और घर में अशांति लाता है.
खुला हुआ दूध
रसोई घर में दूध को कभी खुला न रखें. इसे हमेशा किसी बर्तन से ढककर रखें, क्योंकि खुला दूध घर में विभिन्न प्रकार की परेशानियों को न्योता देता है.
ये भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: कैसे लगता है सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण? यहां आसान भाषा में समझिए दोनों में क्या है अंतर
रसोई में यह चीजें कभी खत्म न होने दें
रसोई घर में चावल, नमक, गेहूं का आटा, हल्दी और दूध कभी खत्म नहीं होने देना चाहिए.
- चावल खत्म होने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है.
- नमक खत्म होने से शुभ समाचार मिलने में रुकावट आती है.
- गेहूं का आटा खत्म होने से मानसिक तनाव बढ़ता है.
- हल्दी खत्म होने से धन की हानि होती है.
- दूध खत्म होने से इच्छाओं की पूर्ति में बाधा आती है.