Last Updated:
Kitchen Vastu tips: घर का सबसे अहम हिस्सा रसोई घर होता है. यहां परिवार के लिए भोजन बनता है और वास्तु-शास्त्र के अनुसार, रसोई घर को धन और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में रसोई में हर एक सामान का हमारे …और पढ़ें

किचन में इन चीज का गिरना, शनिदोषों का संकेत!
हाइलाइट्स
- किचन में सरसों तेल का गिरना अशुभ माना जाता है.
- जमीन पर दूध का गिरना परिवार पर संकट का संकेत है.
- रसोई में नमक का गिरना वैवाहिक जीवन में परेशानी का संकेत है.
Kitchen Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व माना जाता है. इसके अलावा वास्तु में हमारे दैनिक दिनचर्या में होने वाली घटनाओं का भी असर जीवन पर पड़ता है, कुछ घटनाएं सकारात्मक प्रभाव डालती हैं तो कुछ नकारात्मक प्रभाव. ऐसे ही आपको बता दें कि किचन में मौजूद 3 चीजें ऐसी हैं जिनका गिरना अच्छा नहीं माना जाता है. सामान्यतौर पर रसोई में कुछ ना कुछ गिरता ही रहता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, कुछ चीजें किचन में बार-बार गिरना अच्छे संकेत नहीं माने जाते हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं किन चीजों का किचन में गिरना शुभ नहीं माना जाता है.
किचन में सरसों तेल का गिरना
सरसों का तेल अगर आपके किचन में गिर जाए तो इसे बिलकुल भी नजरअंदज ना करें. क्योंकि ऐसा होना कार्यों में रुकावटें या शनिदोष की तरफ इशारा करते हैं. इसलिए अगर आचानक आपके किचन में सरसों का तेल गिर जाए तो जल्द से जल्द समाधान करें और सरसों के तेल के गिरने के बाद शनिवार के दिन एक पात्र में सरसों का तेल लेकर, उस पात्र पर घर के लोगों के हाथों से स्पर्श कराकर उसे दान कर देना चाहिए. ऐसा करने से शनि से संबंधित दोष दूर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Peepal ki Puja Niyam: 5, 7 या 11… कितनी बार करें पीपल के पेड़ की परिक्रमा? यहां जानें पीपल पूजा से जुड़े नियम
रसोई में दूध का गिरना
अकसर घरों में दूध उफन कर गिरता है, लेकिन जमीन पर दूध का गिरना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जमीन पर दूध का गिरना परिवार पर संकट होने की तरफ इशारा करता है. क्योंकि दूध को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अगर दूध बार-बार गिरता है तो इसे इग्नोर ना करें और इसके लिए आप भगवान शिव की पूजा करें व शिवलिंग पर दूध अर्पित करें. ऐसा करने से परेशानियां दूर होती हैं.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में अनूठी पहल, 2 माह कन्याएं करेंगी गंगा आरती, शंखनाद व पूजा करेंगी महिलाएं
रसोई में नमक का गिरना
हिंदू धर्म में नमक को घर की बरकत से जोड़कर देखा जाता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा से संबंधित होता है. ऐसे में रसोई में नमक का गिरना बिलकुल भी शुभ संकेत नहीं माना जाता है. ऐसा होना आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियों का संदेश देता है. इसलिए जब भी आपको लगे कि नमक आपसे बार-बार गिर रहा है तो आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें व सफेद चीजों का दान करें.
January 31, 2025, 15:42 IST
किचन में इन चीजों का गिरना है अशुभ, धन हानि सहित कई परेशानियों का संकेत