Last Updated:
Loan Vastu Tips:अगर आप भी किसी ना किसी कर्ज के तले दबे हुए हैं और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो वास्तु के कुछ टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

Vastu Tips: क्या कर्ज के बोझ तले दबे हैं आप? तो बाथरूम में जल्द से जल्द कर दें ये बदलाव, वरना नहीं मिलेगी लोन से मुक्ति
हाइलाइट्स
- कर्ज से मुक्ति के लिए वॉशरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाएं.
- घर के उत्तर-पूर्व दिशा में हल्का और बड़ा कांच लगाएं.
- मंगलवार को कर्ज चुकाना लाभकारी होता है.
Loan Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में कई नियम बातये गये हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन की कुछ परेशानियां हल की जा सकती हैं. क्योंकि वास्तु के अनुसार, हमारी दिनचर्या की आदतों से लेकर हमारे घर के हर हिस्सों की दिशाएं व उसमें रखे सामानों का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने घर में आर्थिक परेशानियों से व कर्ज के तले दबा हुआ है तो उसका एक कारण घर में मौजूद वास्तुदोष भी हो सकता है.
दरअसल, व्यक्ति के साथ कई बार ऐसी विपरीत परिस्थितियां बन जाती हैं जिसमें उसे कर्ज लेना पड़ जाता है और फिर कड़ी मेहनत के बावजूद भी वह उसे चुका नहीं पाते हैं. उल्टे वे कर्ज की मुसीबत में फंसते ही चले जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी ना किसी कर्ज के तले दबे हुए हैं और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो वास्तु के कुछ टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से कर्ज मुक्ति के लिए वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए.
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये वास्तु उपाय
– वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और लगातार बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आपको अपने वॉशरूम का निर्माण सही दिशा में करवाना आवश्यक हो जाता है. वास्तु के अनुसार, घर का वॉशरूम हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बनवाना अच्छा माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Ki Seva: गर्मियों में ऐसे करें लड्डू गोपाल की सेवा, इन चीजों का लगाएं भोग, ऐसे करें श्रृंगार
– वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके घर में लगा कांच भी आपको कर्जे से मुक्ति दिला सकता है. वास्तु के नियमों के आधार पर अगर आप अपने घर या फिर दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में कांच लगवाते हैं तो ये आपको कर्ज से मुक्ति दिला सकता है, लेकिन एक बात सुनिश्चित कर लें कि आपके कांच का फ्रेम लाल, सिन्दूरी या मैहरुन रंग का ना हो और साथ ही कांच जितना हल्का और बड़े आकार का रहेगा वह आपके लिए उतना ही फायदेमंद रहेगा.
– वास्तु के अनुसार, आप जब भी अपने कर्जे का भुगतान करें या फिर किश्त जमा करें तो उसे मंगलवार के दिन चुकाने का प्रयास करें, इस दिन दिया हुआ कर्ज जल्दी उतरता है.