Last Updated:
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को बहुत शुभ माना जाता है. घर में मौजूद हर एक कोने से लेकर हर एक वस्तु का सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में उस घर में रहने वाले व्यक्ति के भाग्य, तरक्की और ख…और पढ़ें

घर की उत्तर दिशा से आज ही हटा दें ये 3 चीजें, वरना झेलना पड़ सकता है आर्थिक संकट
हाइलाइट्स
- उत्तर दिशा में इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें.
- उत्तर दिशा में कूड़ा-कचरा न रखें.
- उत्तर दिशा में टूटी और पुरानी चीजें न रखें.
Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में दिशा, स्थान और ऊर्जा का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. अगर हम वास्तु के अनुसार अपने घर का रखरखाव करें या कोई सामान रखें तो इसके कई तरह के लाभ हमें मिलते हैं. क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज का असर सीधा हमारे जीवन पर पड़ता है. तो आपको बता दें कि घर की उत्तर दिशा में आपको कौन-कौन सी चीजें नहीं रखना चाहिए और क्यों.
दरअसल, घर की उत्तर दिशा बहुत ही शुभ दिशा मानी जाती है. इस दिशा में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. साथ ही धन की देवी लक्ष्मी जी व कुबेर देवता का भी इसी दिशा में वास माना जाता है. ऐसे में वास्तु का मानना है कि अगर यहां कोई ऐसा सामान रखा हो जिससे आपको नुकसान हो सकता है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. तो चलिए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि उत्तर दिशा में क्या-क्या चीजें नहीं रखना चाहिए.
उत्तर दिशा में न रखें इलेक्ट्रॉनिक सामान
चूंकि उत्तर दिशा कुबेर देवता व देवी लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है तो ऐसे में अगर आप वहां इलेक्ट्रॉनिक सामान रखते हैं तो इससे आपको आर्थिक तंगी झेलना पड़ सकती है. इसलिए वास्तुशास्त्र में उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में कंप्यूटर, टीवी, फ्रीज या कोई भी इलेक्ट्ऱॉनिक सामान रखने की मनाही है.
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: क्यों खतरनाक है साल का पहला सूर्य ग्रहण! शनि से क्या है इसका कनेक्शन, पंडित जी ने बताई वजह
उत्तर दिशा में ना रखें कूड़ा-कचरा
अगर आपने भी अपने घर के उत्तर दिशा में कूड़ा या कचरा रखा हुआ है तो इसे तुरंत हटा दें. क्योंकि इस दिशा में रखा कूड़ा आपको कंगाली के रास्ते पर ला सकता है. इसके साथ ही इस दिशा में भूलकर भी गंदगी ना फैलाएं, क्योंकि यह दिशा काफी साख-सुथरी होनी चाहिए. इससे धन के देवता प्रसन्न होकर आपको धन-धान्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
टूटी हुई और पुरानी चीजें
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में कभी भी टूटी हुई चीजें या फिर पुरानी चीजों को नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इस दिशा में ये सब रखा सामान आपको धन एकत्रित नहीं करने देता है. इसके साथ ही आपको बार-बार आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ सकती है.
उत्तर में ना रखें हैवी फर्नीचर
उत्तर दिशा में कभी भी भारी सामान नहीं रखना चाहिए. अगर आपके यहां फर्नीचर या कोई भी अन्य वजनी सामान रखा हुआ है तो इसे तुरंत हटा लें. क्योंकि इस दिशा में ये सभी चीजें आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके कारण आपको बहुत नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Curtains Vastu: घर में कहां और किस रंग के लगाएं पर्दे, जीवन पर क्या पड़ता प्रभाव, जानें क्या कहता वास्तुशास्त्र
उत्तर दिशा में क्या रखना माना जाता है शुभ
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में अगर आप कुछ रखना ही चाहते हैं तो देवी-देवताओं की तस्वीर, पौधे, हल्के रंग के पर्दे लगाएं इससे आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है और जीवन पर इसका परिणाम भी अच्छा देखने को मिलेगा.
January 31, 2025, 14:12 IST
घर की उत्तर दिशा से आज ही हटा दें ये 3 चीजें, वरना झेलना पड़ सकती है संकट