Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Vastu Tips: घर में अचानक तोते का आना, सहित धन प्राप्ति से पहले मिलते हैं ये विशेष संकेत, समझ लें जल्द शरू होने वाले हैं अच्छे दिन


Last Updated:

वास्तु शास्त्र के अनुसार उल्लू, शंख ध्वनि, भौहों का फड़कना, तोते का आना और कमल का फूल धन प्राप्ति के शुभ संकेत हैं. ये संकेत मां लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माने जाते हैं.

घर में अचानक तोते का आना, सहित धन प्राप्ति से पहले मिलते हैं ये विशेष संकेत

Vastu Tips: घर में अचानक तोते का आना, सहित धन प्राप्ति से पहले मिलते हैं ये विशेष संकेत

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जो व्यक्ति के रहन-सहन व रखरखाव से भी व्यक्ति के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखता है. इस शास्त्र के बताए गए सिद्धांतों पर चलकर मनुष्य अपना भाग्योदय कर सकता है. बता दें कि वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं जिनको धन आगमन से जोड़ा जाता है. अगर ये संकेत आपको मिलते हैं तो समझ जाएं कि जल्द ही जीवन में धन प्राप्ति के योग बनने वाले हैं.

दरअसल, वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारी दैनिक जीवन में होने वाले कुछ अचानक से होने वाली रोज़ की जिंदगी में कई शुभ और अशुभ संकेत मिलते हैं जिन्हें हम अनदेखा कर देते हैं. लेकिन अगर हमें कुछ संकेतों को पहचान लेते हैं तो इससे हम आपने आने वाले समय में सतर्क हो सकते हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं इन संकेतों के बारे में जो कि हमारे लिए शुभ हों और धन प्राप्ति के योग बताते हैं.

उल्लू का दिखना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है. दिवाली के त्योहार में भी मां लक्ष्मी की उल्लू के साथ पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को उल्लू के दर्शन होते है उसके जीवन में सुख समृद्धि आती है और जिस घर पर उल्लू बैठ जाता है वहां कभी धन की हानि नहीं होती और मां लक्ष्मी का वास रहता है.

यह भी पढ़ें- Gangaur Vrat 2025: मधुर वैवाहिक जीवन की है कामना, गणगौर के दिन करें ये सरल उपाय, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद

शंख ध्वनि सुनाई देना
यदि सुबह उठते ही आपके कानों में शंख की ध्वनि सुनाई देती है तो समझ जाएं कि जल्द ही आपकी पैसों से जुड़ी दिक्कतें खत्म होने वाली हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार मां लक्ष्मी समुद्र की पुत्री हैं और शंख भी समुद्र से ही उत्पन्न होते हैं जिस कारण शंख मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. इसलिए यदि शंख की ध्वनि आपके घर में गूंजती है तो मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है.

भौहों का फड़कना
जब अचानक से आपकी भृकुटी यानी भौहें फड़कने लगें या बाजू के बीच का हिस्सा फड़कता हुआ महसूस हो तो समझ जाएं कि आपके ऊपर जल्दी ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. अगर ये संकेत आपको सुबह के समय मिलें तो यह आपके लिए सोने पे सुहागा जैसा साबित हो सकता है.

तोते का आना
तोता आध्यात्मिक और तांत्रिक दृष्टिकोण से विशेष महत्पूर्ण होता है. तोते का आपकी जिंदगी में आना या आपके घर में तोते का प्रवेश होना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में तोते को धन के देवता कुबेर से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए माना जाता है कि जिस व्यक्ति को तोता दिखता है उसके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्या समाप्त हो जाती है.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025 Tips: शनि अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं ना करें ये गलतियां, वरना बच्चे पर पड़ेगा बुरा असर

कमल का फूल
धार्मिक दृष्टिकोण से कमल का बहुत महत्व बताया गया है. वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार भी इसका दिखना आपके लिए बेहद शुभ हो सकता है. वहीं अगर आपको सपने में कमल के दर्शन हो जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. मां लक्ष्मी कमल के आसान पर ही विराजती हैं जिसके कारण यह उनके आगमन का संकेत माना जाता है.

homeastro

घर में अचानक तोते का आना, सहित धन प्राप्ति से पहले मिलते हैं ये विशेष संकेत

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img