Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

Vastu Tips: नए साल से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें, पूरे साल बनी रहेगी खुशहाली! ये वास्तु टिप्स बदल देंगे आपकी किस्मत


Last Updated:

Vastu Tips for Gudluck: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल की शुरुआत को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए घर में सकारात्मक ऊर्जा का होना बेहद जरूरी है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार सही दिशा और शुभ उपाय अपनाने से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और घर का वातावरण सुख-शांति और समृद्धि से भर जाता है. साल के अंत में इन उपायों को अपनाकर आप न केवल अपने घर में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं बल्कि अपने जीवन में संतुलन, खुशहाली और आर्थिक तरक्की भी ला सकते हैं. जानिए क्या है वो खास उपाय.

Lucky items for home 2026

साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. हर कोई नए साल की अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ शुभ चीजें घर में लाना बेहद लाभदायक माना जाता है. ये न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं बल्कि आर्थिक तरक्की और सुख-शांति का भी मार्ग खोलती हैं.

lucky items for home 2026

पहली शुभ चीज है श्री यंत्र. यह मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और घर में इसे लाने से धन की वृद्धि होती है. श्री यंत्र को पूजा स्थान या घर के पूर्व दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसे रोजाना जल से शुद्ध करके पूजा करने पर इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. साल के अंत में इसे लाना बरकत बढ़ाने का सबसे प्रभावी उपाय माना गया है.

Lucky items for news 2026

दूसरी शुभ वस्तु है कछुआ. वास्तु के अनुसार कछुआ दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक है. इसे घर के उत्तर दिशा में रखने से परिवार में स्थिरता और शांति बनी रहती है. पीतल या क्रिस्टल का कछुआ विशेष रूप से शुभ माना जाता है. यह न केवल स्वास्थ्य को संतुलित रखता है बल्कि जीवन में स्थायित्व और धन लाभ भी दिलाता है.

lucky items for home 2026

तीसरी वस्तु है घंटा या घंटी. इसे मुख्य द्वार या पूजा स्थान पर लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पातीं. जब भी कोई व्यक्ति घर में प्रवेश करे तो घंटी की आवाज वातावरण को पवित्र बनाती है. यह शुभ ऊर्जा को आकर्षित करने में मदद करती है और घर में समृद्धि का माहौल बनाए रखती है.

Lucky items for home 2026

चौथी शुभ चीज है बांस का पौधा. यह पौधा जीवन में धन और भाग्य दोनों बढ़ाने में मदद करता है. इसे ड्रॉइंग रूम या ऑफिस टेबल पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. लकी बैम्बू जीवन में संतुलन लाता है और मानसिक स्थिति को भी मजबूत बनाता है. साफ पानी में रखना और समय-समय पर पानी बदलना जरूरी है.

lucky items for home 2026

पांचवीं शुभ वस्तु है गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति. साल के अंत में इनकी पूजा विशेष रूप से फलदायी होती है. घर के मंदिर या मुख्य द्वार के पास उनकी मूर्ति स्थापित करने से बाधाएं दूर होती हैं. यह जीवन में सुख, संपन्नता और मानसिक शांति लाती है. नई मूर्ति लाने से घर में नई ऊर्जा का संचार होता है.

lucky items for home 2026

इन वस्तुओं के साथ-साथ घर की साफ-सफाई और सुव्यवस्था बनाए रखना भी जरूरी है. अव्यवस्थित घर में कभी भी सकारात्मक ऊर्जा स्थिर नहीं रह पाती. पुराने और टूटे सामान को निकाल दें. घर साफ और सुव्यवस्थित रखने से शुभ वस्तुओं का असर कई गुना बढ़ जाता है और वातावरण में सकारात्मकता बनी रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नए साल से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें, पूरे साल बनी रहेगी खुशहाली!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img