Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

Vastu Tips: पितृ दोष, गुरु चांडाल दोष, शनि के बुरे प्रभाव से बचाती है घर के मुख्य द्वार पर लगी सूर्य देव की प्रतिमा!


Vastu Tips for Home: आपने कई घरों के मुख्य द्वार पर सूर्य देव की प्रतिमा लगी हुई देखी होगी. क्या आपको पता है कि यह सिर्फ घर की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण वास्तु उपाय भी है. सूर्य देव की प्रतिमा मुख्य द्वार पर लगाने से पितृ दोष, गुरु चांडाल दोष, शनि के बुरे प्रभाव और बृहस्पति के कमजोर असर को दूर किया जा सकता है. अगर आपके घर में बीमारियां बनी रहती हैं या बार-बार कोई न कोई समस्या खड़ी होती है तो सूर्य देव की प्रतिमा लगाना एक प्रभावी उपाय हो सकता है.

यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के साथ-साथ आपको सफलता और समृद्धि की ओर भी अग्रसर करता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

सूर्य देव और जीवन पर उनका प्रभाव
सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है. जब तक सूर्य का तेज है तब तक जीवन में ऊर्जा और प्रगति बनी रहती है. अगर सूर्य कमजोर हो जाए तो व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में उतनी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता, जितनी वह कर सकता है.

विशेषकर, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उन्हें करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वे अपनी प्रतिभा के बावजूद वह पहचान नहीं बना पाते जो उन्हें मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: अगर नहीं बिक रही आपकी प्रॉपर्टी, तो करें ज्योतिष और वास्तु के ये उपाय कुछ दिनों में दिखेगा असर!

मुख्य द्वार पर सूर्य की प्रतिमा लगाने के लाभ
मुख्य द्वार पर सूर्य की प्रतिमा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती. यह घर के वातावरण को पवित्र और सकारात्मक बनाता है. पितृ दोष, गुरु चांडाल दोष, शनि के बुरे प्रभाव और बृहस्पति के कमजोर असर भी इससे दूर होते हैं. वहीं, जिस घर के लोग अक्सर बीमार रहते हैं, तो उनके कमरे में सूर्य देव की प्रतिमा लगाना लाभकारी होता है. सूर्य की ऊर्जा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और घर के सदस्यों को ऊर्जावान बनाए रखती है.

किस दिशा में लगाएं
घर के पूर्वी दीवार पर सूर्य की प्रतिमा लगाने से जीवन में नई संभावनाएं खुलती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है. जिन लोगों को बार-बार असफलता मिल रही है उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए.

किन लोगों को सूर्य देव का उपाय नहीं करना चाहिए?
अगर आपका व्यवसाय लोहा, तेल, कबाड़, पुरानी कलाकृतियां आदि से संबंधित है तो कार्यस्थल पर सूर्य देव की प्रतिमा लगाने से बचना चाहिए. हालांकि घर पर आप सूर्य देव की प्रतिमा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें फिटकरी का ये छोटा सा उपाय, चमक जाएगी किस्मत!

सूर्य और ग्रहों का प्रभाव
दसवें घर में बृहस्पति या सूर्य के गलत स्थिति में होने से करियर में अस्थिरता बनी रहती है. ऐसे में मुख्य द्वार पर सूर्य देव की प्रतिमा लगाना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है.

Hot this week

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...

Topics

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img