Tuesday, December 9, 2025
23 C
Surat

Vastu Tips: बार-बार वीजा हो रहा है रिजेक्ट तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स, तुरंत मिलेगा विदेश जाने का मौका


Vastu Tips: यदि आपको विदेश जाने के लिए वीजा मिलने में समय लग रहा है और कई बार बिना कारण ही वीजा कैंसिल हो चुका है तो इसका कारण ग्रहों की नाराजगी भी हो सकता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि कुछ विशेष ग्रहों को प्रसन्न करने के उपाय करें. ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है, जिसमें नक्षत्रों, ग्रहों, और भविष्यवाणी के आधार पर विभिन्न प्रकार के उपायों का सुझाव दिया जाता है. हालांकि, अगर हम विदेश जाने के लिए वीजा जल्दी लेने की बात करें तो ज्योतिष के उपायों का प्रभाव इसमें काफी मदद कर सकता है. आज हम आपको यहां वो उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करके आपके विदेश जाने का सपना आसानी से साकार हो सकता है.

यह भी पढ़ें :IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

वास्तु अनुसार करें यह उपाय 

1. अगर आप जल्द से जल्द विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप अपने घर की उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात् वायु कोण में अपना निवास स्थान बनाएं. दरअसल, वायु कोण को एक चंचल दिशा माना गया है, जो सदा चलायमान होती है. जिसके कारण यह आपके विदेश यात्रा करने में मदद करेगी. अगर आपके लिए उत्तर-पश्चिम दिशा में रहना संभव नहीं है तो कोशिश करें कि आप अपने विदेश यात्रा से जुड़े कागज जैसे पासपोर्ट, डिटेल फाइल या अन्य डॉक्यूमेंट्स को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें. इससे भी आपका लक बूस्ट होगा.

2. अगर आप अपने विदेश यात्रा को योग को प्रबल करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि उत्तर-पश्चिम दिशा की दीवार पर कोई सेलिंग बोट, पानी के जहाज या फिर हवाई जहाज आदि की पेंटिंग को अवश्य टांगें.

3. अगर आप अपने काम या करियर को एक बेहतर ग्रोथ देने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो ध्यान दें कि आप जिस चेयर व टेबल पर बैठकर काम करते हैं. उस टेबल पर हवाई जहाज का एक छोटा सा मॉडल अवश्य रखें. साथ ही यह भी ध्यान दें कि हवाई जहाज का मुख ऊपर की ओर हो, अर्थात् वह उड़ता हुआ नजर आए. साथ ही, हवाई जहाज के मुख को उस दिशा में करें, जिस दिशा में आप जाकर अपना काम स्थापित करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

4. अगर आपका काम विदेश यात्रा से जुड़ा है या फिर आप विदेश जाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप अपना कोई भी डॉक्यूमेंट व पर्सनल चीजों जैसे बैग इत्यादि को कभी भी दक्षिण-पश्चिम में ना रखें. वहीं, अगर आप अपनी विदेश यात्रा में आ रही अड़चनों को अगर दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में दक्षिण-पूर्व दिशा को भी अवॉयड करना अच्छा रहता है.

Hot this week

चना दाल और ड्राई फ्रूट लड्डू की रेसिपी

जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, हमारे शरीर को ज्यादा...

Topics

चना दाल और ड्राई फ्रूट लड्डू की रेसिपी

जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, हमारे शरीर को ज्यादा...

Instant spinach dosa recipe। इंस्टेंट पालक डोसा रेसिपी

Instant Spinach Dosa Recipe : डोसा सुनते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img