Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Vastu Tips For Earthquake: भूकंप से घर को सुरक्षित करने के लिए वास्तु के इन नियमों का अवश्य करें पालन


Last Updated:

Vastu Rules For Earthquake: भारतीय सभ्यता में वास्तु शास्त्र सबसे पुरानी प्रथाओं में से एक है. यह एक प्राचीन से भी प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो भवन निर्माण से लेकर वास्तुकला के नियमों के सिद्धांतों पर आधारित ह…और पढ़ें

भूकंप से घर को सुरक्षित करने के लिए वास्तु के इन नियमों का अवश्य करें पालन

भूकंप के वास्तु नियम

हाइलाइट्स

  • मकान की दीवारें सीधी और बराबर दिशा में होनी चाहिए.
  • नींव की मिट्टी ना ज्यादा कड़ी हो और ना ही मुलायम.
  • घर की नींव में हल्दी, चांदी, पंचरत्न आदि डालें.

म्यांमार और थाईलैंड में साल 2025 का सबसे बड़ा भूंकप आया है और इस भूकंप को देखकर लोगों के मन में सवाल आया है कि अगर ऐसा भूकंप भारत में आ जाए तो क्या होगा. ऐसा तो सोचकर भी डर लगता है लेकिन इस डर से आगे बढ़कर अभी से वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन अवश्य करें. इन नियमों के तहत भूकंप से ना केवल आपका घर सुरक्षित रहेगा बल्कि आप घर की सुरक्षा को लेकर भी चिंतामुक्त रहेंगे. साथ ही परिवार में सुख-शांति और समृद्धि भी बन रहेगी. वास्तु हमेशा से ही भारतीय प्राचीन पद्धति का हिस्सा रहा है, ऐसे में आप अपनी सुविधानुसार वास्तु के नियमों का पालन कर सकते हैं. आइए जानते हैं भूकंप से घर को बचाने के वास्तु नियम…

घर की दिवारों का रखें ध्यान
वास्तु के अनुसार, जिस जमीन पर मकान बनवा रहे हों तो देखें कि कहीं जिस जमीन टेढ़ी-मेढ़ी आकार की तो नहीं है. मकान की दीवारे बराबर दिशा में होनी चाहिए और कहीं से भी दिवारे टेढ़ी-मेढ़ी ना हों. दीवारे अगर बराबर और एक सीध में ना हों तो भूकंप में मकान को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ सकता है.

नींव की मिट्टी ना हो ऐसी
घर बनवा रहे हैं तो सबसे पहले मिट्टी की जांच जरूर करवाएं, आजकल मिट्टी की जांच करवाना बिल्कुल ही खत्म हो गया है. वास्तु के अनुसार, जिस जमीन पर मकान बना रहे हों, तो देखें वहां की जमीन ना तो ज्यादा कड़ी हो और ना ही मुलायम. अगर आप इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो नींव में दरार नहीं पड़ेगी और भूकंप से घर सुरक्षित रहेगा.

घर की नींव में डालें ये चीजें
वास्तु में बताया गया है कि घर की नींव में हल्दी की गांठें, चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा, कलश, जनेऊ, सिक्के, फल, तुलसी और पान के पत्ते, लोहे की कीलें, पंचरत्न, गुड़, शहद, नारियल, गाय का गोबर, गंगाजल जैसी चीजें डालेंगे तो नींव काफी मजबूत होगी. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा और सभी तरह के वास्तु दोष भी दूर होंगे.

खिड़की व दरवाजों का रखें ध्यान
घर अगर बनवा रहे हैं तो ध्यान रखें वह नीचे से पतला और ऊपर से चौड़ा नहीं होना चाहिए. यहां पर आप गुरुत्वाकर्षण के नियमों का पालन अवश्य करें और इस नियम के तहत निचला हिस्सा भारी होना चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि खिड़की व दरवाजे की कोनो से दूरी बराबर हो.

homeastro

भूकंप से घर को सुरक्षित करने के लिए वास्तु के इन नियमों का अवश्य करें पालन

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img