घर के लिए आसान और असरदार उपाय
1. घर में नमक को कभी भी खुला न रखें
नमक हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा है. यह खाने का स्वाद बढ़ाता है और वास्तु के हिसाब से नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है, लेकिन अगर आप इसे गलत तरीके से रखते हैं, तो यह फायदा देने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.
2. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे खत्म होने लगती है और नकारात्मकता हावी हो जाती है.
3. नमक को हमेशा कांच या ढक्कन वाले डिब्बे में ही रखना चाहिए.
4. यदि घर में नमक खुले में पड़ा हो, तो परिवार में आपसी तनाव, आर्थिक तंगी और मानसिक अस्थिरता जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं.
इसलिए ध्यान रखें कि नमक को कभी भी लापरवाही से न छोड़ें. यह छोटी-सी सावधानी आपके घर की ऊर्जा को संतुलित रखने में मदद करेगी.
अक्सर हम देखते हैं कि घर के किसी दरवाजे से आवाज आती है, लेकिन उस पर ध्यान नहीं देते. वास्तु के अनुसार, दरवाजे से आने वाली आवाज अशुभ मानी जाती है.
2. यह घर की सुख-शांति को बिगाड़ सकती है और परिवार के सदस्यों के बीच अनबन का कारण बन सकती है.
3. लगातार दरवाजे की आवाज आना अशुभ संकेत है, जिससे पैसों की हानि और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं.
इस समस्या का उपाय बहुत ही आसान है. जब भी किसी दरवाजे से आवाज आने लगे, उसमें तुरंत तेल डालें. ऐसा करने से आवाज बंद हो जाएगी और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक माहौल बनेगा.
वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय बड़े ही आसान और असरदार होते हैं. आपको घर को तोड़ने-फोड़ने या बड़े बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है. सिर्फ दो छोटे-से नियम याद रखिए –
1. नमक को कभी भी खुले बर्तन में न रखें.
2. दरवाजों से आने वाली आवाज को समय पर तेल डालकर खत्म करें.