Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Vastu tips for home। वास्तु दोष निवारण


Home Energy Balance Tips: हम सब चाहते हैं कि हमारे घर में हमेशा खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे, लेकिन कई बार बिना जाने-अनजाने घर में कुछ वास्तु दोष रह जाते हैं, जिनका असर हमारे जीवन पर पड़ने लगता है. पैसों की कमी, रिश्तों में खटास, सेहत में गिरावट या मानसिक तनाव जैसी परेशानियों की जड़ अक्सर यही वास्तु दोष होते हैं. अब हर कोई घर को पूरी तरह से वास्तु अनुरूप नहीं बना पाता, क्योंकि इसके लिए बड़े बदलाव की ज़रूरत होती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि वास्तु शास्त्र में कुछ आसान और छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं, जिनसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है और घर में सकारात्मकता बढ़ाई जा सकती है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

घर के लिए आसान और असरदार उपाय
1. घर में नमक को कभी भी खुला न रखें
नमक हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा है. यह खाने का स्वाद बढ़ाता है और वास्तु के हिसाब से नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है, लेकिन अगर आप इसे गलत तरीके से रखते हैं, तो यह फायदा देने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.

1. वास्तु के अनुसार, नमक को कभी भी खुले बर्तन में नहीं रखना चाहिए.
2. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे खत्म होने लगती है और नकारात्मकता हावी हो जाती है.
3. नमक को हमेशा कांच या ढक्कन वाले डिब्बे में ही रखना चाहिए.
4. यदि घर में नमक खुले में पड़ा हो, तो परिवार में आपसी तनाव, आर्थिक तंगी और मानसिक अस्थिरता जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं.

इसलिए ध्यान रखें कि नमक को कभी भी लापरवाही से न छोड़ें. यह छोटी-सी सावधानी आपके घर की ऊर्जा को संतुलित रखने में मदद करेगी.

2. दरवाजे की आवाज को नज़रअंदाज़ न करें
अक्सर हम देखते हैं कि घर के किसी दरवाजे से आवाज आती है, लेकिन उस पर ध्यान नहीं देते. वास्तु के अनुसार, दरवाजे से आने वाली आवाज अशुभ मानी जाती है.

1. दरवाजे से आने वाली चिर-चिर की आवाज नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है.
2. यह घर की सुख-शांति को बिगाड़ सकती है और परिवार के सदस्यों के बीच अनबन का कारण बन सकती है.
3. लगातार दरवाजे की आवाज आना अशुभ संकेत है, जिससे पैसों की हानि और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

इस समस्या का उपाय बहुत ही आसान है. जब भी किसी दरवाजे से आवाज आने लगे, उसमें तुरंत तेल डालें. ऐसा करने से आवाज बंद हो जाएगी और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक माहौल बनेगा.

नतीजा
वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय बड़े ही आसान और असरदार होते हैं. आपको घर को तोड़ने-फोड़ने या बड़े बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है. सिर्फ दो छोटे-से नियम याद रखिए –

1. नमक को कभी भी खुले बर्तन में न रखें.
2. दरवाजों से आने वाली आवाज को समय पर तेल डालकर खत्म करें.

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img