Thursday, October 2, 2025
25.4 C
Surat

Vastu Tips For Money: घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, बढ़ने लगेगा पैसों का फ्लो, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी!


Last Updated:

Vastu Tips For Money: घर का मुख्यद्वार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां से घर में एनर्जी घर में प्रवेश करती हैं. इसलिए मुख्य द्वार पर किये गए कुछ उपाय हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं.

घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, फिर देखें चमत्कर!

Vastu Tips For Money: घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, बढ़ने लगेगा पैसों का फ्लो, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी

हाइलाइट्स

  • घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाएं.
  • शुक्रवार या शनिवार को पोटली लटकाना शुभ.
  • नमक की पोटली से पैसों की तंगी दूर होती है.

Vastu Tips For Money: वास्तुशास्त्र के अनुसार, हमारे जीवन में घटित होने वाली हर एक घटना व घर में रखी हर एक चीज का हमारे जीवन पर अच्छा बुरा प्रभाव पड़ता है. ये प्रभाव कई बार तो सकारात्मक होते हैं लेकिन कई बार ये नकारात्मक भी होते हैं. क्योंकि हम जाने अनजाने वास्तु के नियमों को इग्नोर कर देते हैं.

लेकिन आपको बता दें कि वास्तुशास्त्र में दिशा, वस्तुओं का बहुत महत्व होता है. तो ऐसे में अगर आपको लग रहा है कि आपकी तरक्की कहीं ना कहीं रुक गई है और आपके घर में अचानक से धन संबंधित समस्याएं आने लगी है तो ऐसे में आप वास्तु का ये छोटा सा उपाय आजमा सकते हैं. ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि वो उपाय जो कि आपके घर में मौजूद आर्थिक समस्याओं को सुलझा सकते हैं.

मुख्य द्वार पर रख दें ये पोटली
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में अगर पैसों की तंगी छा गई है और आप मेहनत के साथ-साथ हर प्रकार का उपाय कर चुके हैं तो एक बार वास्तु का ये छोटा सा उपाय करके देख सकते हैं. इसके अनुसार आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकानी है.

यह भी पढ़ें- Don’t Gift These Things To Daughter: बेटी को घर से विदा करते समय भूलकर भी गिफ्ट ना करें ये 4 चीज, वरना वैवाहिक जीवन में पड़ जाएगी खटास!

सिर्फ इन दो दिन नमक की पोटली लटकाना शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली शुभ दिन लटकाना ही अच्छा माना जाता है. जिनमें शुक्रवार या शनिवार का दिन उत्तम होता है. इसके साथ ही अगर आप शुक्र की होरा में इसे लटकाते हैं तो इसका असर और भी बेहतर होता है. शुक्र की होरा का समय इंटरनेट पर आसानी से मिल जाता है.

घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने के लाभ
– वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने से पैसों से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म होती है और पोटली में नमक रखकर लटकाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधा के कारक ग्रह माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Narmada River Parikrama: नर्मदा नदी की परिक्रमा क्यों की जाती है? क्या है इसका महत्व व धार्मिक मान्यताएं?

– शास्त्रों के अनुसार, नमक को बरकत से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए नमक की पोटली घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने से घर में बरकत बनी रहती है.

– इतना ही नहीं घर के मुख्यद्वार पर नमक की पोटली बांधने से ना सिर्फ पैसों की तंगी दूर होती है बल्कि आपके घर में अगर वास्तुदोष हैं तो उससे भी आपको छुटकारा मिलता है.

– उस उपाय के बाद आपको घर में सकारात्मकता महसूर होने लगती है और साथ ही साथ इसेक प्रभाव से धीरे-धीरे आपके सभी अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं.

homeastro

घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, फिर देखें चमत्कर!

Hot this week

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img