Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Vastu Tips For Money: लॉकर के इस दिशा में रखें अपना पैसा, फिर देखें चमत्कार, बढ़ने लगेगी Income!


Last Updated:

सामान्य घरों में लोग पैसे को अलमारी के सेफ में रखते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि तिजोरी या अलमारी में अपना बचत का पैसा किस दिशा में रखें कि जिससे पैसों की बरकत बनी रहे और हमारे पैसों में लगातार बढ़ोतरी होती रह…और पढ़ें

लॉकर की इस दिशा में रखें अपना पैसा, फिर देखें चमत्कार, बढ़ने लगेगी Income!

Vastu Tips For Money: लॉकर की इस दिशा में रखें अपना पैसा, फिर देखें चमत्कार, बढ़ने लगेगी Income!

हाइलाइट्स

  • धन को उत्तर दिशा में रखने से आर्थिक वृद्धि होती है.
  • पूर्व दिशा में धन से जुड़े दस्तावेज रखने चाहिए.
  • दक्षिण और पश्चिम दिशा में अलमारी रखने से खर्चों पर नियंत्रण रहता है.

Vastu Tips To Keep Money at Home: वास्तुशास्त्र का बहुत अधिक महत्व माना गया है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए चीजों का सही दिशाओं व स्थानों पर होना बहुत जरुरी बनाएं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, हर दिशा का अपना विशेष प्रभाव होता है. लेकिन अगर किसी चीज को सही दिशा में न रखा जाए, तो इसका हानिकारक प्रभाव हमें जीवन में देखने को मिलता है.

चूंकि धन और संपत्ति हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे सही दिशा में रखना हमारे लिए बेहद आवश्यक माना जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर तिजोरी, धन या आभूषण गलत दिशा में रखे जाएं, तो इससे आपको आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. जी हां, कई बार देखा गया है कि लोग कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक तंगी से जूझते हैं और चाह कर भी धन एकत्रित नहीं कर पाते हैं. इसका एक बड़ा कारण गलत दिशा में तिजोरी या धन रखना हो सकता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तुशास्त्र सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं धन को किस दिशा में रखना चाहिए कि घर में समृद्धि, बरकत और खुशहाली बनी रहे.

उत्तर दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को धन और समृद्धि का कारक माना जाता है. इस दिशा के स्वामी कुबेर देवता हैं, जो धन और वैभव के देवता माने जाते हैं. अगर आप अपनी तिजोरी या धन उत्तर दिशा में रखते हैं, तो आर्थिक वृद्धि के योग बनते हैं और धन टिकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को इस तरह से रखना चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले. इससे धन लंबे समय तक टिका रहता है.

यह भी पढ़ें- Guruwar Ke Upay: केतु के अशुभ प्रभावों से हैं परेशान, गुरुवार को जल में प्रवाहित करें ये 1 चीज, मिलने लगेगा सुख!

पूर्व दिशा
पूर्व दिशा सूर्य देव का स्थान मानी जाती है, जो ज्ञान और ऊर्जा के प्रतीक हैं. इस दिशा में धन रखने से नए अवसर मिलते हैं और आर्थिक उन्नति होती है. पूर्व दिशा में धन से जुड़े दस्तावेज,निवेश, बैंक चेकबुक से जुड़ी डॉक्यूमेंट्स रखने चाहिए. यदि इस दिशा में यह सभी चीजें रखी जाएं तो समृद्धि और सफलता मिलती है. विशेष रूप से व्यापारियों के लिए यह दिशा बेहद लाभकारी साबित होती है.

दक्षिण और पश्चिम दिशा
धन को लंबे समय तक स्थिर रखने के लिए अपनी अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार से सटाकर रखें. ऐसा करने से अलमारी का दरवाजा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर खुलागा जो आपके बेवजह खर्चों को काबू करने में भी मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़ें- Jaya Kishori Quotes: अच्छा काम करने वालों के रास्ते में क्यों आती अड़चनें, जानें इस बारे में जया किशोरी के विचार

इस तरह रखें धन
तिजोरी के अंदर लाल या पीले कपड़े में धन और जेवर रखना चाहिए. तिजोरी में गोमती चक्र या कोढ़ी रखना शुभ माना जाता है. आप अपनी तिजोरी में चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं, इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी. कभी भी घर में टूटी हुई अलमारी न रखें वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है.

homedharm

लॉकर की इस दिशा में रखें अपना पैसा, फिर देखें चमत्कार, बढ़ने लगेगी Income!

Hot this week

Topics

Know the benefits of Neem leaves and the right way to use it. – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 28, 2025, 12:59 ISTनीम की पत्तियां...

नवरात्रि व्रत में एनर्जी के लिए खाएं कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा आटा

गाजीपुर: नवरात्रि के दिनों में कई भक्त सिर्फ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img