Vastu Tips For TV: घर के अंदर मौजूद हर चीज़ का असर हमारे जीवन पर पड़ता है फिर चाहे वह सजावट की कोई वस्तु हो या रोज़मर्रा का इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान. इन्हीं में से एक है टीवी, जो आज हर घर का अहम हिस्सा बन चुका है. टीवी सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि घर के माहौल को भी प्रभावित करता है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इसे कहां रखा गया है और वो दिशा आपके लिए कितनी सही है? वास्तु के अनुसार, अगर टीवी सही दिशा में न हो, तो यह मानसिक अशांति, रिश्तों में तनाव और आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकता है. वहीं, अगर इसे सही दिशा में रखा जाए तो यह घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित.
किस दिशा में टीवी रखना है फायदेमंद?
पूर्व दिशा – टीवी रखने के लिए सबसे उपयुक्त दिशा मानी जाती है. यहां रखने से घर के सदस्य मानसिक रूप से शांत रहते हैं. विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों के लिए यह दिशा खास लाभकारी है. क्योंकि इससे एकाग्रता और सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होती है.
उत्तर दिशा – इस दिशा को धन और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. टीवी अगर उत्तर दिशा की दीवार पर लगा हो, तो यह काम में तरक्की और आर्थिक लाभ के अवसर ला सकता है. इसके अलावा, इस दिशा में टीवी रखने से घर में मानसिक तनाव भी कम होता है.
किस दिशा से बचना जरूरी है?
दक्षिण दिशा – इस दिशा को वास्तु में अनुकूल नहीं माना गया है, खासकर टीवी रखने के लिए. लंबे समय तक दक्षिण दिशा में टीवी देखकर समय बिताने से घर में कलह, स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें और नकारात्मक सोच बढ़ सकती है. यह दिशा मानसिक अशांति और पारिवारिक तनाव को जन्म दे सकती है.
ये भी पढ़ें- Mahabharat Katha: स्वर्ग लोक की वो अप्सरा, जो अर्जुन की थी दीवानी, फिर क्यों दिया उन्हें किन्नर बनने का श्राप? कैसे बना वो ढाल!
बेडरूम में टीवी रखना ठीक है या नहीं?
आजकल ज्यादातर लोगों के बेडरूम में टीवी होता है. लेकिन यह आदत रिश्तों में दूरी और सेहत में गिरावट का कारण बन सकती है, खासकर जब टीवी को बेड के ठीक सामने रखा गया हो. बेडरूम में टीवी रखना ज़रूरी हो तो ध्यान रखें कि वह पूर्व या उत्तर दिशा में ही हो और सोते समय टीवी को ढक दें, ताकि उसमें शरीर का प्रतिबिंब न दिखे. इससे अनजाने में होने वाले नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है.
वास्तु के छोटे बदलाव, बड़े फायदे
वास्तु शास्त्र जीवन को संतुलित और सकारात्मक बनाने की एक प्राचीन भारतीय पद्धति है. टीवी जैसे आम उपकरण को भी सही दिशा में रखने से न केवल घर का माहौल बेहतर होता है, बल्कि मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से भी फायदे मिलते हैं. इसलिए अगली बार जब आप टीवी देखें, तो यह जरूर देख लें कि वह किस दिशा में है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Shoes: भूलकर भी न पहनें इस रंग के जूते-चप्पल, दाने-दाने के लिए तरस जाएगा पूरा परिवार!