Monday, October 6, 2025
26 C
Surat

Vastu tips for wealth। धनवान बनने के वास्तु टिप्स


Vastu Tips For Wealth: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में पैसों की बरकत बनी रहे, मेहनत का फल सही समय पर मिले और जेब कभी खाली न पड़े, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद धन टिका नहीं पाता या अचानक खर्च बढ़ने लगते हैं. ऐसे में वास्तु के छोटे-छोटे उपाय आपकी किस्मत पलट सकते हैं. आज हम बात करेंगे तीन खास दिशाओं की, जो आपके घर में पैसों के आने, टिकने और बढ़ने के लिए बेहद ज़रूरी मानी जाती हैं – उत्तर दिशा, दक्षिण-पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा. इन तीनों दिशाओं में अगर सही तरीके से चीजें सजाई जाएं तो पैसों का प्रवाह कभी रुकता नहीं. इन तीनों को संतुलित रखिए और देखिए कैसे आपके घर में पैसों की “प्रताप” लगातार बनी रहती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. उत्तर दिशा – अवसर और नए पैसों की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा (North Direction) को अवसर और नए पैसों की दिशा माना गया है, अगर आपके घर में यह दिशा सही तरीके से एक्टिव हो, तो नए-नए मौके खुद चलकर आते हैं.
इस दिशा को चमकदार और आकर्षक बनाए रखना बहुत जरूरी है.

1. उत्तर दिशा में स्पॉटलाइट या लाइटिंग का इस्तेमाल जरूर करें ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
2. यहां यूनिकॉर्न हॉर्सेस (Unicorn Horses) या सफेद घोड़े की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यह न केवल नए अवसरों को आकर्षित करता है बल्कि पुराने रुके हुए कामों को भी पूरा करवाता है.
3. ध्यान रखें कि इस दिशा में कोई भारी सामान या गंदगी न हो, वरना धन का प्रवाह रुक सकता है.

2. दक्षिण-पूर्व दिशा – रोजमर्रा के पैसों की दिशा
अब बात करते हैं दक्षिण-पूर्व (South-East Direction) की, जिसे रोज आने-जाने वाले पैसों की दिशा कहा जाता है. यानि जो पैसे आप रोज इस्तेमाल करते हैं – जैसे घर का खर्च, बिज़नेस का रोटेशनल कैश या छोटे सेविंग्स – उन सबका असर इसी दिशा से जुड़ा होता है.

1. इस कोने में लाल, नीला या काला रंग बिल्कुल न लगाएं. यह पैसे के स्थायित्व को नुकसान पहुंचा सकता है.
2. इस दिशा में थोड़ा-सा कैश या सिक्के किसी सुंदर डिब्बे में रखिए. यह संकेत देता है कि पैसा हमेशा चलता रहे.
3. अगर चाहें तो यहां एक छोटा फायर एलिमेंट जैसे दीया या लाल रंग का शोपीस रख सकते हैं, जो धन की ऊर्जा को बढ़ाता है.

3. पश्चिम दिशा – स्थायी धन और समृद्धि की दिशा
तीसरी दिशा है पश्चिम (West Direction), जिसे स्थायी धन और प्रताप की दिशा कहा गया है. इसका मतलब है वो पैसा जो टिकता है, बढ़ता है और आपकी इज्जत या पहचान से जुड़ा होता है.

1. पश्चिम दिशा में एक लॉकर रखना बहुत शुभ होता है. कोशिश करें कि लॉकर का मुंह उत्तर की ओर खुले, ताकि धन हमेशा बढ़ता रहे.
2. यहां पर ऊंची बिल्डिंग्स या बड़े ऑफिसों की तस्वीरें लगाना अच्छा माना जाता है, ये सफलता और प्रतिष्ठा का प्रतीक होती हैं.
3. ध्यान रखें कि इस दिशा में कोई टूटा या बेकार सामान न रखा हो, क्योंकि इससे पैसे की ऊर्जा कमजोर पड़ती है.

छोटे-छोटे बदलाव, बड़ा असर
अगर आप इन तीनों दिशाओं में बताए गए उपायों को सही तरीके से अपनाते हैं, तो धीरे-धीरे आपके घर की ऊर्जा बदलने लगेगी. शुरुआत में मामूली फर्क दिखेगा, लेकिन समय के साथ आप महसूस करेंगे कि अवसर बढ़ रहे हैं, खर्च नियंत्रण में आ रहा है और पैसा अब पहले की तरह फिसल नहीं रहा.a

Hot this week

हैदराबाद के पास आनंदगढ़ फार्म: परिवार के लिए मिनी राजस्थान

Last Updated:October 06, 2025, 19:02 ISTहैदराबाद से मात्र...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img