Vehicle Numerology On Diwali: प्रकासोत्सव या प्रकाश का पंचपर्व यानी कि दिवाली का त्योहार धन तेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज. पांच दिन लगातार चलने वाले इस पर्व पर सभी देशवासी हर ज़रूरत की चीज की खरीददारी करते हैं. कोई वाशिंग मशीन,टीवी सहित अनेकों इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ ही बाइक और कार की ज़बरज़स्त बिक्री भी होती है. जब लोग खरीद के लिये जाते हैं तो सबसे पहले उनके मन में सवाल आता है कि किस रंग की गाड़ी खरीदी जाये. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस रंग की गाड़ी खरीदनी चाहिए. आपको अपने मूलांक के अनुसार गाड़ी के रंग का चुनाव करना चाहिए.अंक शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी मूलांक के हिसाब से गाड़ी का रंग चुनते हैं तो जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Matri Rin: पितृ दोष से भी खतरनाक है मातृ ऋण, अक्सर लोग रहते हैं इससे अनजान, जानें इससे होने वाले नुकसान
मूलांक 1: मूलांक 1 के लोगों को लाल, केसरिया और पीले रंग की गाड़ी लेनी चाहिए, यह रंग आपके लिए काफी शुभ होता है.
मूलांक 2 : मूलांक 2 के लोगों के लिए सफेद, आसमानी नीला और चांदी, सफेद और हरा रंग शुभ होता है. आप इस रंग की गाड़ी लें.
मूलांक 3: मूलांक 3 के लोग पीला, नारंगी, गुलाबी और लाल रंग की गाड़ी खरीद सकते हैं. ये सारे रंग इनके लिए शुभ होते हैं.
Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!
मूलांक 4: मूलांक 4 के लिए गाड़ी का लकी रंग नीला, सिलेटी, वॉयलेट, भूरा होता है. आप इस रंग की गाड़ी लें.ये सभी रंग इस मूलांक के लोगों के लिए शुभ हैं.
मूलांक 5 : मूलांक 5 के लोग हल्का नीला, सफेद, चांदी, हरा, और हल्का भूरा रंग की गाड़ी लें. यह रंग अति उत्तम और लाभदायक साबित होगें.
मूलांक 6 : मूलांक 6 वालों के लिए गाड़ी का शुभ रंग सफेद, हल्का नीला, गुलाबी और पीला है. आप इनमें से कोई भी रंग की गाड़ी ले सकते हैं.
मूलांक 7 : मूलांक 7 के लिए गाड़ी का लकी रंग भूरा, हरा, स्मोकी भूरा, धूसर हरा, हल्का हरा, क्रीम, हल्का नीला, सफ़ेद, हल्का गुलाबी और हल्का बेज होता है. इस रंग के वाहन बहुत ही शुभ फल देते हैं.
मूलांक 8 : मूलांक 8 के जातकों के लिए शुभ रंग काला, गहरा नीला, ग्रे और बैंगनी है. आप इस रंग की गाड़ी ले सकते हैं.
मूलांक 9 : मूलांक 9 के लोगों के लिए लाल और गुलाबी रंग शुभ होता है. ये दोनों रंग इनके जीवन में अच्छे साबित होते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:46 IST







