सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर में 25 अक्टूबर से विजेथुआ महोत्सव की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव पर दिनांक 30 अक्टूबर को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की तर्ज पर यहां भी 51000 दीपों का दीपोत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजक विवेक तिवारी द्वारा युवाओं की टीम लगाई गई है, जो आसपास के कुंभकारों से बनाए हुए दीपक को दीपोत्सव में शामिल करेंगे, जिससे दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके और जिले के कुंभकारों को भी मुनाफा हो सके.
रामभद्राचार्य की कथा से हुई शुरुआत
सुलतानपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर विजेथुआ महावीरन धाम में विजेथुआ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव की शुरुआत जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की राम कथा के साथ हुई है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी.
अयोध्या की तर्ज पर होगा दीपोत्सव
पिछले कुछ सालों से दीपावली के त्यौहार पर अयोध्या के दीपोत्सव का भारतवासी आनंद ले रहे हैं. ऐसे में अयोध्या के ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में 51 हजार दीपों के साथ भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह दीपोत्सव कार्यक्रम विजेथुआ महोत्सव के भाग के रूप में आयोजित किया जा रहा है.
धाम को रामायण सर्किट से जोड़ने की उठी मांग
विजेथुआ में हो रहे रामभद्राचार्य की कथा के दौरान प्रदेश की कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई, जिसमें रामभद्राचार्य जी ने विजेथुआ महावीर नाम को सरकार से रामायण सर्किट से जोड़ने की मांग की उन्होंने कहा कि रामायण काल एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. इसलिए इसे रामायण सर्किट से जोड़ा जाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 07:31 IST