Last Updated:
Hindu Nav Varsh 2025 : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार राजा और मंत्रों दोनों सूर्यदेव रहने वाले हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य नए विक्रम संवत में 6 राशियों को लाभ प…और पढ़ें

विक्रम संवत 2082 के राजा और मंत्री दोनों सूर्यदेव
हाइलाइट्स
- विक्रम संवत 2082 में 6 राशियों को लाभ होगा.
- सिंह, वृषभ, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशियों के लिए शुभ समय.
- सूर्य राजा और मंत्री, गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है.
विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 19 मार्च 2026 को होगा. हिंदुओं का नववर्ष विक्रम संवत के अनुसार चलता है इसलिए हिंदू नववर्ष 2025 के राजा और मंत्र इस बार ग्रहों के राजा सूर्य होने वाले हैं. सूर्य के राजा और मंत्री होने की वजह इस बार गर्मी का प्रकोप बढ़ने की आशंका बन रही है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, विक्रम संवत 2082 मेष, मिथुन समेत 6 राशियों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. इन राशियों को सालभर कई सप्राइज मिलेंगे और नौकरी व कारोबार में अच्छी उन्नति होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आइए जानते हैं विक्रम संवत 2082 किन किन राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है…
विक्रम संवत 2082 वृषभ राशि वालों के लिए शुभ
नया विक्रम संवत 20282 वृषभ राशियों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है. वृषभ राशि वालों को पूरे साल भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगी और अनुशासन में रहना पसंद करेंगे. जीवनसाथी और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ संबंध अच्छे नहीं है तो इस अवधि में आपके रिश्ते मजबूत होंगे और रिश्तों में नयापन भी आएगा. वृषभ राशि की महिलाओं के लिए यह संवत काफी फायदेमंद रहने वाला है और आपकी मन की कई इच्छाएं भी पूरी होंगी.
विक्रम संवत 2082 सिंह राशि वालों के लिए शुभ
नया विक्रम संवत 2082 सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं और इस बार विक्रम संवत 2082 के राजा और मंत्री दोनों सूर्यदेव रहने वाले हैं. हिंदू नववर्ष आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है, पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में आपको अच्छा फायदा मिलेगा. इस राशि के जातकों की विदेश से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और कुछ विदेशी लोगों के साथ प्रफेशनल संपर्क स्थापित होंगे.
विक्रम संवत 2082 तुला राशि वालों के लिए शुभ
नया विक्रम संवत 2082 तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. तुला राशि वालों को पूरे साल समय समय पर कई शुभ समाचार मिलेंगे और बिजनस में अच्छी तरक्की होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. धन व संपत्ति में इस साल इजाफा होगा और समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. अगर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो आपको आरोग्य की प्राप्ति होगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. हिंदू नववर्ष में तुला राशि वाले किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं.
विक्रम संवत 2082 धनु राशि वालों के लिए शुभ
नए विक्रम संवत 2082 में धनु राशि वालों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में कई फायदे मिलेंगे. इस राशि के नौकरी पेशा जातक, जो नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, उनकी इस अवधि में इच्छा पूरी होगी और आपकी सैलरी में वृद्धि भी होगी. इस अवधि में आप ध्यान और एकांत में समय व्यतीत करना पसंद कर सकते हैं और आप उन चीजों को छोड़ सकेंगे, जो अब आपके लिए जरूरी नहीं है. साथ ही आप उन लोगों को छोड़कर आगे बढ़ने में सक्षम होंगे, जो आपके साथ सच्चे नही हैं.
विक्रम संवत 2082 मकर राशि वालों के लिए शुभ
नए विक्रम संवत 2082 में मकर राशि वालों को कई सरप्राइज मिलेंगे, जो आपको लक्ष्यों की ओर आगे लेकर जाएंगे. अगर आप काफी समय से घूमने जाना चाहते हैं और मई या जून के माह में आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. इस पूरे वर्ष आप समझदार, मैच्योर और डिसिप्लिन में रहना पसंद करेंगे और एक बढ़िया लाइफ स्टाइल को अपनाएंगे. अगर आप जमीन या कहीं ओर निवेश करना चाहते हैं तो आपको कई मौके मिलेंगे. परिवार और दोस्तों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं.
विक्रम संवत 2082 कुंभ राशि वालों के लिए शुभ
नया विक्रम संवत 2082 कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. कुंभ राशि वाले इस अवधि में जीवनसाथी के साथ संयुक्त संपत्ति को बढ़ाने का मौका मिलेगा और जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी, जिससे आप एक टेशन फ्री लाइफ का एंजॉय करेंगे. कुंभ राशि वालों की प्रफेशनल लाइफ में बड़े सकारात्मक बदलाव आएंगे और आपके करियर में स्थिरता भी आएगी. व्यापार करने वालों के बिजनस में अच्छी बढ़ोतरी होगी और पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं.