Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Virgo Yearly Horoscope 2025: नववर्ष में सेहत-धन पर पड़ेगा प्रभाव, होगा कोई शुभ कार्य, पढ़ें कन्या का वार्षि​क राशिफल



Virgo Yearly Horoscope 2025: गणेशजी कहते हैं कि इस वर्ष जातक की प्रगति थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ सकती हैं. आर्थिक मामलों में यह वर्ष सामान्य और संघर्षों से भरा रह सकता है. अत्यधिक खर्च से बचें, हालांकि भूमि और भवन खरीदने की संभावना बन सकती है. माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, अन्यथा बड़ी परेशानी की संभावना बन सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष मिलाजुला रहेगा. व्यापारियों के लिए यह वर्ष संघर्ष के साथ आगे बढ़ने वाला है.

सोच-समझकर ही लगाएं पैसा
बाजार और शेयर बाजार में सोच-समझकर ही पैसा लगाएं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े कामों में धीमी प्रगति की संभावना बन सकती है. प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए यह वर्ष थोड़ा अनुकूल रह सकता है. आपको बोनस मिल सकता है.

पारिवारिक जीवन रहेगा मिलाजुला
परिवार के साथ मतभेद सुधरेंगे और सहयोग बढ़ेगा. इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन मिलाजुला रहेगा. साल के शुरुआती महीनों में आपको अपने परिजनों का सहयोग मिलेगा. हालांकि व्यस्तता के कारण आप अपने परिजनों को कम समय दे पाएंगे. मार्च में अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. क्योंकि उनका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है.

इस साल होगा कोई शुभ कार्य
यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो उसका समाधान हो जाएगा. जुलाई में आपको अपने बच्चों की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साल के अंत में माता-पिता की सेवा करने से मानसिक शांति मिलेगी. इस साल आपके घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है.

प्रेम जीवन और भी मधुर रहेगा
नए साल में आपको अपने लव पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. आपका प्रियतम आपके मुश्किल समय में आपकी मदद करेगा. इस साल आप अपने पार्टनर के साथ किसी शानदार जगह घूमने जा सकते हैं. साल के मध्य में प्रेम जीवन और भी मधुर रहेगा. अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आप अपने पार्टनर से शादी की बात कर सकते हैं.

Hot this week

Kainchi Dham Travel Guide। नीब करौरी बाबा के आश्रम कैची धाम कैसे पहुंचे

Kainchi Dham Travel Guide: उत्तराखंड हमेशा से ही...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img