Saturday, November 15, 2025
23 C
Surat

Vishnu Puran: दान-पुण्य नहीं बल्कि यहां सबसे ज्यादा पैसा खर्च करेंगे कलयुगी लोग, सच हुई विष्णु पुराण की भविष्यवाणी


Last Updated:

Vishnu Puran Bhavishyavani: विष्णु पुराण में कलियुग के बारे में जो भविष्यवाणियां की गई हैं, वे आज के समय में सच होती हुई नजर आ रही हैं.

दान-पुण्य नहीं, यहां ज्यादा पैसा खर्च करेंगे कलयुगी लोग, सच हुई भविष्यवाणी

Vishnu Puran Bhavishyavani: दान-पुण्य नहीं बल्कि यहां सबसे ज्यादा पैसा खर्च करेंगे कलयुगी लोग, सच हुई भविष्यवाणी

हाइलाइट्स

  • कलियुग में लोग दान-पुण्य के बजाय जमीन खरीदने पर खर्च करेंगे.
  • पैसे को सबसे बड़ी ताकत माना जाएगा और अमीरों को सर्वोपरि समझा जाएगा.
  • शिक्षा का उद्देश्य केवल पैसा कमाना रह जाएगा.

Vishnu Puran Bhavishyavani: हिंदू धर्म में कई शास्त्र, पुराण व वेद लिखे गये हैं जो कि बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इन्हीं में से एक विष्णु पुराण है, जिसमें धार्मिक सिद्धांतों और विश्व की उत्पत्ति से लेकर प्रकृति चक्र, मन्वन्तर और कल्पों का उल्लेख मिलता है. जिसमें कलियुग सहित कैसे-कैसे समय के साथ मनुष्यों के आचार-विचार व व्यवहार में बदलाव आएगा इसके बारे में वर्णन किया गया है.

बता दें कि विष्णु पुराण में कलियुग को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. जिनमें से कुछ तो सच होती भी दिखाई दे रही हैं. इन्हीं भविष्यवाणियों से एक पैसों से जुड़ी है, कि लोग अपना सबसे ज्यादा पैसा दान-पुण्य के लिए नहीं बल्कि जमीना खरीदने में खर्च करेंगे. इसके अलावा और भी कई बड़ी भविष्यवाणियां पैसों को लेकर की गई है. तो आइए भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से विष्णु पुराण व इसमें पैसों से जुड़ी भविष्यवाणियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कलियुग में कहां खर्च होगी लोगों की कमाई
विष्णु पुराण में बताया गया है कि कलियुग में लोग दान-पु्ण्य करने के बजाय अपना पैसा घर बनाने और जमीन खरीदने पर खर्च करेंगे. भूमि उनके लिए सबसे बड़ी संपत्ति बन जाएगी, और वे जो भी कमाएंगे, वह घर बनाने में खर्च हो जाएगा. लोग कलियुग में घर बनाने को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मानेंगे.

यह भी पढ़ें- Marriage Line In Palm: 1, 2 या उससे ज्यादा, हथेली में ये रेखा बताती है कितनी शादी के हैं योग, जानें अपनी लकीरें

पैसे की महत्ता और उसका प्रभाव
विष्णु पुराण की भविष्यवाणियों के अनुसार, कलियुग में पैसे को सबसे बड़ी ताकत माना जाएगा. जिस किसी के पास ज्यादा पैसा होगा, वह खुद को समाज में उच्च स्थान पर समझेगा. धन के लालच में लोग गरीबों को तुच्छ समझेंगे, और समाज में उनकी कोई इज्जत नहीं होगी. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि पैसे का प्रभाव इतना बढ़ जाएगा कि वह सब कुछ निर्धारित करेगा.

अमीरों को सर्वोपरि माना जाएगा
विष्णु पुराण के अनुसार, भविष्य में अमीरों को देवताओं की तरह पूजा जाएगा. लोग पैसे को ही सर्वोपरि मानेंगे और गरीबों को नीचे देखा जाएगा. धनवान व्यक्तियों के खराब आचरण को भी समाज द्वारा बड़े आसानी से स्वीकर कर लिया जाएगा और उनकी गलतियों को समय व नियती के खराब होने का बहाना बनाकर टाल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या कर्ज के बोझ तले दबे हैं आप? बाथरूम में कर दें ये बदलाव, जल्द दिखेगा असर!

शिक्षा का उद्देश्य केवल पैसा कमाना
विष्णु पुराण में यह भी भविष्यवाणी की गई है कि कलियुग में मनुष्य का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना रह जाएगा. वहीं समाज में हर एक चीज को पैसों से तोला जाएगा और शिक्षा के मंदिरों में भी सिर्फ पैसा कमाने के साधन रह जाएंगे. जिसमें संस्कारों व नैतिकता नहीं रह जाएगी. कुल मिलाकर इस युग में मनुष्य का एकमात्र लक्ष्य पैसा ही होगा.

homedharm

दान-पुण्य नहीं, यहां ज्यादा पैसा खर्च करेंगे कलयुगी लोग, सच हुई भविष्यवाणी

Hot this week

Margashirsha Purnima kab hai 2025 Date muhurat | Margashirsha Purnima 2025 Date muhurat snan daan samay | Margashirsha Purnima par lakshmi puja time |...

Margashirsha Purnima 2025 Date: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन...

Topics

Margashirsha Purnima kab hai 2025 Date muhurat | Margashirsha Purnima 2025 Date muhurat snan daan samay | Margashirsha Purnima par lakshmi puja time |...

Margashirsha Purnima 2025 Date: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन...

हर एकादशी को सुनें यह भजन, सभी देवियों का मिलेगा आशीर्वाद, परिवार में आएगी खुशहाली – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=kmUKnQx_XQo Ekadashi Bhajan: आज उत्पन्ना एकादशी है. मार्गशीर्ष कृष्ण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img