Last Updated:
Vishwakarma Jayanti 2025: विश्वकर्मा पूजा का दिन केवल पूजा का दिन नहीं है, यह एक अवसर है उन सभी चीजों की अहमियत समझने का जो हमारी मेहनत को आसान बनाते हैं. वाहन में नींबू टांगना चाहे धार्मिक मान्यता न हो, लेकिन अगर यह किसी को मानसिक सुकून देता है, तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है. जरूरी यह है कि हम अपने साधनों का सम्मान करें और उन्हें अच्छे से रखें.

नींबू टांगने की मान्यता
कई लोग अपने वाहन के आगे एक नींबू और कुछ हरी मिर्च लटकाते हैं. आम तौर पर इसे बुरी नज़र से बचाव का तरीका माना जाता है. यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है, लेकिन इसका कोई धार्मिक आधार नहीं है. खासकर विश्वकर्मा पूजा के दिन इसे करने का कोई धार्मिक नियम नहीं है. फिर भी कुछ लोग इसे अपनी निजी आस्था और सुरक्षा की भावना से जोड़कर देखते हैं.
अगर आप नया वाहन खरीदने का सोच रहे हैं, तो विश्वकर्मा पूजा का दिन एक अच्छा मौका माना जाता है. इस दिन नया वाहन लेना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे एक नई शुरुआत से जोड़ा जाता है. कई लोग इसी वजह से इस दिन गाड़ी बुक कराते हैं या डिलीवरी लेते हैं.
विश्वकर्मा पूजा का मूल भाव मेहनत, समर्पण और तकनीक के साधनों के प्रति सम्मान है. इस दिन औज़ारों और मशीनों को विश्राम दिया जाता है और उनकी उपयोगिता के लिए आभार जताया जाता है. लेकिन नींबू लटकाने की परंपरा सीधे तौर पर इस पर्व से जुड़ी नहीं है. यह एक अलग लोक परंपरा है जो समय के साथ विभिन्न अवसरों से जुड़ गई है.
फिर भी कई लोग विश्वकर्मा पूजा के बाद अपने वाहन को सजाते हैं, उसकी पूजा करते हैं और उस पर नींबू लटकाते हैं. यह पूरी तरह से व्यक्तिगत सोच पर निर्भर करता है. कुछ इसे सुरक्षा का प्रतीक मानते हैं तो कुछ लोग इसे केवल एक रस्म समझते हैं.