Tuesday, November 11, 2025
23 C
Surat

Vivah Muhurat: 20 नवंबर से बजने लगेगी शहनाई.. 45 दिन है विवाह का शुभ लगन, यहां देखें किस महीने में कितने शुभ मुहूर्त


दरभंगा. सनातन धर्म में शादी विवाह के लिए शुभ लग्न का होना अति आवश्यक होता है. यह शुभ लगन तारीख विशेषज्ञों के द्वारा तय की जाती है, जो ज्योतिष और ग्रह नक्षत्र के जानकार होते हैं. उनके द्वारा गणना के आधार पर शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया जाता है.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि इस साल विवाह का जो लग्न है, यानी की शुभ मुहूर्त है, वह 20 नवंबर से शुरू होगा जो कि 12 जुलाई तक रहेगा. इस बीच में 45 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बना रहे हैं.

किस महीने में कितने मुहूर्त
नवंबर महीने के शुभ मुहूर्त- नवंबर महीने में 20, 21, 23, 24, 26, 27 और 30 नवंबर को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
दिसंबर महीने के शुभ मुहूर्त- दिसंबर महीने में 1, 4 और 5 दिसंबर को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
जनवरी 2026 के शुभ मुहूर्त- जनवरी 2026 में केवल एक दिन 29 जनवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
फरवरी 2026 के शुभ मुहूर्त- फरवरी महीने में 5, 6, 8, 15, 19, 20, 22, 25 और 26 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
मार्च 2026 के शुभ मुहूर्त- मार्च महीने में 4, 9, 11 और 13 मार्च को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
अप्रैल 2026 के शुभ मुहूर्त- अप्रैल महीने में 17, 20, 26 और 30 अप्रैल को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
मई 2026 के शुभ मुहूर्त- मई के महीने में 1, 6, 8, 10 और 13 मई को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
जून 2026 के शुभ मुहूर्त- जून महीने में 19, 24, 25, 26, 28 और 29 जून को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
जुलाई 2026 के शुभ मुहूर्त- जुलाई के महीने में 1, 2, 3, 6, 9 और 12 जुलाई को विवाह का शुभ मुहूर्त है.
इस प्रकार, नवंबर के महीने में कुल 7 दिन, दिसंबर के महीने में मात्र तीन दिन, जनवरी में सिर्फ एक दिन, फरवरी में 9 दिन, मार्च में चार दिन, अप्रैल में चार दिन, मई में 5 दिन, जून में 6 दिन और जुलाई में 6 दिन यानी की इस लग्न में कुल 45 विवाह के शुभ मुहूर्त बना रहे हैं.

Hot this week

Topics

How to reverse fatty liver disease

How to reverse Fatty Liver Disease: लिवर ग्लूकोज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img