नए साल का शुभारंभ आज से हुआ है. नए साल में अभी खरमास चल रहा है. खरमास के समापन के बाद से मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे. सूर्य देव जिस दिन मकर राशि में गोचर करेंगे, उस दिन मकर संक्रांति होगी और उस दिन से खरमास का समापन हो जाएगा. फिर विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. नववर्ष के पहले महीने जनवरी में शुभ विवाह के 10 मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं जनवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में.
जनवरी में शुभ विवाह के 10 मुहूर्त हैं, लेकिन इन 10 दिनों में रात के 7 शुभ मुहूर्त ही प्राप्त हो रहे हैं. वहीं दिन में 3 शुभ मुहूर्त होंगे. अब आप अपनी सुविधा के अनुसार विवाह की तारीखों का चयन कर सकते हैं.
जनवरी विवाह मुहूर्त 2025 कैलेंडर
16 जनवरी, बृहस्पतिवार: शुभ विवाह मुहूर्त 04:06 ए एम से 17 जनवरी को 07:15 ए एम तक
नक्षत्र: मघा,
तिथि: माघ कृष्ण तृतीया
17 जनवरी, शुक्रवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 07:15 ए एम से 12:45 पी एम तक
नक्षत्र: मघा,
तिथि: माघ कृष्ण चतुर्थी
18 जनवरी, शनिवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 02:51 पी एम से 19 जनवरी को 01:16 ए एम तक
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी,
तिथि: माघ कृष्ण पंचमी
19 जनवरी, रविवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 01:58 ए एम से 20 जनवरी को 07:14 ए एम तक
नक्षत्र: हस्त,
तिथि: माघ कृष्ण षष्ठी
20 जनवरी, सोमवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 07:14 ए एम से 09:58 ए एम तक
नक्षत्र: हस्त,
तिथि: माघ कृष्ण षष्ठी
21 जनवरी, मंगलवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 11:36 पी एम से 22 जनवरी को 03:50 ए एम तक
नक्षत्र: स्वाति,
तिथि: माघ कृष्ण अष्टमी
23 जनवरी, बृहस्पतिवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 05:08 ए एम से 24 जनवरी को 06:36 ए एम तक
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: माघ कृष्ण दशमी
24 जनवरी, शुक्रवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 07:25 पी एम से 25 जनवरी को 07:07 ए एम तक
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: माघ कृष्ण एकादशी
26 जनवरी, रविवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 03:34 ए एम से 27 जनवरी को 07:12 ए एम तक
नक्षत्र: मूल, तिथि: माघ कृष्ण त्रयोदशी
27 जनवरी, सोमवार: शुभ विवाह मुहूर्त: 07:12 ए एम से 09:02 ए एम तक
नक्षत्र: मूल,
तिथि: माघ कृष्ण त्रयोदशी
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 12:05 IST