Saturday, December 13, 2025
22 C
Surat

Wedding Season: नए साल में 81 दिन बजेगी शहनाई! 4 फरवरी से शुरू होंगे विवाह मुहूर्त, जनवरी रहेगा पूरी तरह सूना


Last Updated:

January Me Shadi Muhurat : नया साल शादी-विवाह के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. हालांकि साल की शुरुआत कुछ फीकी रहेगी क्योंकि जनवरी महीने में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है. साल के पहले महीने यानी जनवरी में न तो बैंड बजेगा, न बारात निकलेगी और न ही मंडप सजेंगे. 4 फरवरी से शादियों की धूम रहेगी.

ख़बरें फटाफट

नए साल में 81 दिन बजेगी शहनाई; इस खास दिन से शुरू होंगे विवाह मुहूर्त!नए साल में शादियों के लिए 81 मुहर्त है.जनवरी पूरी तरह सुना रहेगा

बाड़मेर. नया साल शादी-विवाह के लिहाज से खास रहने वाला है. साल 2025 में कुल 81 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे. इनमें से 63 शुभ दिन जुलाई महीने तक ही मिल जाएंगे. हालांकि साल की शुरुआत कुछ फीकी रहेगी क्योंकि जनवरी महीने में एक भी सावा नहीं है. जनवरी में न बैंड बजेगा, न बारात निकलेगी और न ही शादी के मंडप सजेंगे.

साल के पहले महीने जनवरी में किसी भी प्रकार का विवाह मुहूर्त नहीं है. ज्योतिषीय कारणों के चलते इस दौरान मांगलिक कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे. इस वजह से जनवरी में शादी-विवाह से जुड़े बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिलेगी.

4 फरवरी से शादियों की गूंज, सालभर रहेंगे 81 मुहूर्त
4 फरवरी से हालात पूरी तरह बदल जाएंगे. इसी दिन से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे और शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार साल 2025 में कुल 81 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं. इनमें से 63 शुभ दिन फरवरी से जुलाई के बीच ही पड़ेंगे. यानी साल का पहला हिस्सा शादी-विवाह के लिहाज से सबसे ज्यादा व्यस्त रहेगा.

शुक्र ग्रह के उदय के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य
बाड़मेर के गांव गुरु पंडित ओमप्रकाश जोशी के अनुसार शुक्र ग्रह के अस्त रहने के कारण जनवरी में विवाह मुहूर्त नहीं है. 3 फरवरी तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा. 4 फरवरी को शुक्र के उदय के साथ ही विवाह मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. फरवरी से जुलाई तक हर महीने लग्न और सावे रहेंगे, जिससे मैरिज गार्डन, होटल, टेंट हाउस और कैटरिंग जैसे कारोबारों में भी रौनक लौट आएगी.

साल 2025 में इन दिनों रहेंगे विवाह मुहूर्त
पंडित ओमप्रकाश जोशी के अनुसार फरवरी में 4 से 8 फरवरी और 10 से 16 फरवरी तक विवाह मुहूर्त रहेंगे. मार्च में 3 से 14 मार्च तक सावे रहेंगे. अप्रैल में 15, 20, 21 और 25 से 30 अप्रैल तक विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे. मई में 1 मई, 3 से 9 मई और 12 से 14 मई तक सावे रहेंगे. जून में 19 से 30 जून तक विवाह मुहूर्त होंगे. जुलाई में 1, 2, 6, 7, 8, 11 और 12 जुलाई को शुभ योग बनेंगे. इसके बाद नवंबर में 20, 21, 24 से 27 और 30 नवंबर को तथा दिसंबर में 1 से 6 और 9 से 13 दिसंबर तक विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

homedharm

नए साल में 81 दिन बजेगी शहनाई; इस खास दिन से शुरू होंगे विवाह मुहूर्त!

Hot this week

importance of rice in Tilak ceremony tilak men chawal ka istemal kyun hota hai

Last Updated:December 13, 2025, 22:48 ISTWhy Rice is...

Topics

importance of rice in Tilak ceremony tilak men chawal ka istemal kyun hota hai

Last Updated:December 13, 2025, 22:48 ISTWhy Rice is...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img