Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

weekly lucky tarot reading horoscope 17 to 23 November 2025 | Weekly Lucky Tarot Horoscope | साप्ताहिक लकी टैरो राशिफल 17 से 23 नवंबर 2025 | शुक्र-मंगल के प्रभाव से इस सप्ताह कर्क समेत 5 राशियों का होगा भाग्योदय


Last Updated:

Weekly Lucky Tarot Horoscope : नवंबर के इस सप्ताह कई ग्रह राशि-नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं और इसकी शुरुआत शुक्र ग्रह से होगी. शुक्र ग्रह विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो मंगल ग्रह ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. साथ ही इस सप्ताह कई शुभ योग भी बनने वाले हैं. ग्रहों की स्थिति बदलने से 5 टैरो राशिफल वालों की किस्मत बदलने वाली है. आइए जानते हैं नवंबर के इस सप्ताह किन किन टैरो राशि वालों को ग्रहों के गोचर और शुभ योग का लाभ मिलेगा…

ख़बरें फटाफट

शुक्र-मंगल के प्रभाव से इस सप्ताह कर्क समेत 5 राशियों का होगा भाग्योदय

Weekly Lucky Tarot Horoscope 17 to 23 November : नवंबर का यह सप्ताह 17 से 23 नवंबर 5 टैरो राशिफल वालों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस सप्ताह शुक्र ग्रह विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे तो मंगल ग्रह ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. नक्षत्र के साथ-साथ ग्रह राशि परिवर्तन भी करेंगे, बुध ग्रह इस सप्ताह वक्री अवस्था में तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. साथ ही इस सप्ताह वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह की युति भी बनेगी, जिससे त्रिग्रही योग, आदित्य मंगल योग, बुधादित्य योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जो 5 टैरो राशिफल वालों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. इन राशियों को धन, सेहत, रोजगार, अर्थव्यवस्था समेत हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा और कई अधूरे कार्य भी पूरे होंगे. आइए जानते हैं नवंबर के इस सप्ताह किन किन टैरो राशिफल वालों का भाग्योदय होगा…

मेष (दी डेविल) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह फायदेमंद रहने वाला है. मेष राशि वालों की इस सप्ताह मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और आप खुद का अच्छे स्थान पर देख सकते हैं. व्यापारियों द्वारा बनाई गई योजनाएं इस सप्ताह लागू होती दिखेंगे और उनसे बिजनेस में फायदा मिलेगा. साथ ही इस राशि के जो जातक खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस दिशा में आप आगे बढ़ते नजर आएंगे. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो सप्ताह आपको शुभ योग के प्रभाव से राहत मिलती दिखाई देगी. व्यावसायिक साझेदार के साथ कोई गलतफहमी दूर हो सकती है और आप दोनों अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं. आपके परिवार में किसी का आगमन नई ऊर्जा और उत्साह ला सकता है.

कर्क (क्वीन ऑफ़ कप्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, नवंबर का यह सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. इस सप्ताह कर्क राशि वालों का हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा और आपके कई अधूरे कार्य पूरे होते नजर आएंगे. अगर आपने पहले कभी निवेश किया है तो इस सप्ताह आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. साथ ही दोस्तों के साथ इस सप्ताह न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. अगर ससुराल पक्ष में कोई समस्या चल रही तो वह बातचीत के माध्यम से खत्म होती जाएगी और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. इस राशि के जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी इस सप्ताह इच्छा पूरी होती नजर आएगी.

कन्या (टेन ऑफ कप्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कन्या राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही कन्या राशि वालों को किसी वरिष्ठ के अनुभव और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे आपको सही दिशा और ज्ञान मिलेगा. अब आपका मन भौतिकवाद से हटकर आध्यात्मिकता की ओर बढ़ेगा और दान पुण्य के मामले में धन भी खर्च कर सकते हैं. कन्या राशि वाले इस सप्ताह मकान व फ्लैट खरीदने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी करने वाले इस सप्ताह महीने भर के टारगेट पूरे कर देंगे और अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. आप किसी दोस्त का बिजनेस शुरू करने में मदद कर सकते हैं और समय-समय पर उनकी प्रगति पर नजर भी रख सकते हैं.

तुला (सेवन ऑफ़ पेंटाकल्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, तुला राशि वालों की इस सप्ताह धन संबंधित समस्याएं दूर होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपकी सेहत भी एकदम अच्छी रहेगी और आप इस सप्ताह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत नजर आएंगे. बिजनेस में तरक्की के लिए आपके द्वारा बनाई गईं योजनाएं कामयाब होंगी और आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे. आपके स्वभाव और वाणी से सभी प्रभावित होंगे और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कई सरकारी अधिकारियों के साथ आपकी जान-पहचान बढ़ेगी और आपके कई अटके कार्य पूरे होंगे. आप अपने जीवन में नए उत्साह, ऊर्जा और जोश का अनुभव कर सकते हैं. कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने के आपके प्रयास सफलता की ओर ले जाएंगे.

कुंभ (नाइन ऑफ स्वोर्ड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कुंभ राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह कल्याणकारी रहने वाला है. कुंभ राशि वालों को सही समय पर सही निर्णय लेने से महत्वपूर्ण लाभ मिल सकता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. इस राशि के नौकरी पेशा जातक अगर सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे तो चीजे आसानी से आगे बढ़ सकती हैं और अधिकारी भी खुश रहेंगे. कुंभ राशि वालों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अचानक से इस सप्ताह कोई दूर से आया दोस्त आ सकता है और सभी दोस्त मिलकर उसके आगमन का जश्न मना सकते हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको प्रेरित कर सकती है और इस सप्ताह आप प्रोजेक्ट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे.

homeastro

शुक्र-मंगल के प्रभाव से इस सप्ताह कर्क समेत 5 राशियों का होगा भाग्योदय

Hot this week

Amla green chili pickle recipe। आंवला हरी मिर्च का झटपट अचार रेसिपी

Amla Green Chili Pickle Recipe: सर्दियों में तरह-तरह...

Topics

Amla green chili pickle recipe। आंवला हरी मिर्च का झटपट अचार रेसिपी

Amla Green Chili Pickle Recipe: सर्दियों में तरह-तरह...

Vegetable cheese paratha recipe। वेजिटेबल चीज पराठा रेसिपी

Vegetable Cheese Paratha Recipe: आप रोज़-रोज़ ये सोचकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img