Vastu Tips For God Photo: हम में से कई लोग अपने घरों में भगवान की तस्वीरें ऐसे ही कहीं भी रख देते हैं. कभी नए शेल्फ पर गणेश जी रख दिए, तो कभी सरस्वती माता की फोटो उठाकर किसी और जगह लगा दी. कुछ लोग तो दीवार पर जगह-जगह कृष्ण जी की फोटो टांग देते हैं, ताकि घर ज्यादा भक्ति वाला दिखे, लेकिन असल सच यह है कि धार्मिक चीज़ों को कहीं भी टांग देने या किसी भी कोने में रख देने से घर में उलझनें भी पैदा हो जाती हैं. वास्तु और परंपरा दोनों मानते हैं कि भगवान को घर में सम्मान के साथ एक सही स्थान दिया जाना चाहिए, न कि जहां जगह मिल जाए वहां रख दिया जाए. जब भगवान की तस्वीरें इधर-उधर बिछी होती हैं, मंदिर अलग जगह होता है और पूजा किसी और जगह होती है, तो घर की एनर्जी पर उसका असर पड़ता है. इस वजह से मन में बेचैनी, कामों में रुकावट और घर में अनचाही दिक्कतें भी बनने लगती हैं. इसलिए जरूरी है कि भगवान की तस्वीरें सही जगह हों, एक जगह हों और साफ-सुथरी हों-ताकि घर में शांति भी बनी रहे और पॉजिटिव एनर्जी भी. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
घर में भगवान की तस्वीरें जगह-जगह क्यों नहीं रखनी चाहिए?
अकसर लोग सोचते हैं कि जितनी ज्यादा भगवान की तस्वीरें होंगी, उतनी ज्यादा कृपा मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. जब तस्वीरें अलग-अलग कोनों में रखी जाती हैं, तो ध्यान बिखर जाता है. घर में भी एक तरह की अव्यवस्था बन जाती है. भगवान की फोटो को हमेशा सम्मान के साथ एक तय जगह पर रखना चाहिए, जहां रोज पूजा हो सके और मन भी शांत रहे.
सबसे सही जगह-घर का मंदिर
भगवान की फोटो या मूर्ति रखने का सबसे सही स्थान घर का मंदिर है. चाहे वो दीवार का मंदिर हो, लकड़ी का मंदिर हो या एक छोटा-सा साफ कोना हो-उसी जगह भगवान की फोटो रखें. मंदिर में एक साफ और शांत माहौल होना चाहिए, अगर घर में मंदिर नहीं है, तो एक छोटा-सा कोना बनाएं, जहां सिर्फ पूजा से जुड़ी चीज़ें ही हों.
एक ही भगवान की कई मूर्तियां क्यों नहीं रखनी चाहिए?
बहुत से लोग एक ही भगवान की दो-तीन मूर्तियां रख देते हैं. जैसे गणेश जी की तीन मूर्तियां, कृष्ण जी की चार फोटो-लेकिन ये सही तरीका नहीं माना जाता. एक ही भगवान की बहुत सारी तस्वीरें घर की एनर्जी को उलझाती हैं. बेहतर है कि घर में सिर्फ एक ही मूर्ति या एक ही फोटो रखें. इससे पूजा में फोकस भी रहता है और घर में संतुलन भी.

अगर गलती से दो मूर्तियां रख ली हों तो क्या करें?
अगर घर में पहले से एक से ज्यादा मूर्तियां हैं, तो घबराना नहीं है. उनमें से एक को मंदिर में चढ़ा दें या नदी में प्रवाहित कर दें. कई लोग दुविधा में इसे घर में ही कहीं रख देते हैं, पर ऐसा नहीं करना चाहिए. जो मूर्ति रोज पूजा में नहीं आ रही, उसे सम्मान के साथ उचित जगह दें, ताकि घर की ऊर्जा साफ रहे.

भगवान की फोटो लगाने के कुछ जरूरी नियम
-फोटो या मूर्ति को जमीन पर न रखें
-टूटी-फूटी तस्वीरें तुरंत हटा दें
-पूजा स्थान गंदा न हो
-मंदिर में मोबाइल, पैसा, बिल या ऐसी चीजें न रखें
-भगवान की फोटो बेडरूम में न लगाएं
इन छोटी-छोटी बातों से भी घर का माहौल बदल जाता है.







