06

हालांकि, इस धाम को लेकर कुछ विशेष नियम भी हैं. जानकारों के अनुसार, खोपा देवता ने स्थापित होने से पहले ही कह दिया था कि उनका मंदिर न बनाया जाए, ताकि वे स्वतंत्र रह सकें. साथ ही, यहां का प्रसाद महिलाएं नहीं खा सकती और न ही इसे घर ले जाया जा सकता है.