Friday, March 28, 2025
33.7 C
Surat

अगर बच गईं हैं रात की बासी रोटी, तो उनसे मीठे में बनाएं स्वादिष्ट और लजीज हलवा, जानें बनाने की रेसिपी


Food Recipe: रोटी भारत का एक पारंपरिक फूड है. इसलिए भारतीय घरों में आमतौर पर रोजाना गेहूं की गर्मागर्म रोटियां बनाकर खाई जाती हैं. ऐसे में कई बार रोटियां बच भी जाती हैं. जिनको लोग अगले दिन फेंक देते हैं क्योंकि ठंडी और बासी रोटियां स्वाद में अच्छी नहीं लगती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए बची हुई रोटी का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये हलवा स्वाद में बेहतरीन तो होता ही है साथ ही इससे आपके खाने की बर्बादी भी नहीं होती है. तो चलिए जानते हैं बची हुई रोटी का हलवा बनाने की रेसिपी.

बची हुई रोटी का हलवा बनाने की सामग्री-
-4-5 बासी रोटी
-4 बड़े चम्मच देसी घी
-1-1/2 कटोरी चीनी की बिना तार की चाशनी
-1 चम्मच इलायची पाउडर
-आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रूट्स

बची हुई रोटी का हलवा बनाने की रेसिपी

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले बची हुई रोटियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.
फिर आप इन टुकड़ो को मिक्सर जार में डालें और पीसकर महीन पाउडर बना लें.
इसके बाद आप एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
फिर आप इसमें रोटी का चूरा डालें और अच्छी तरह से भून लें.
इसके बाद आप इसमें चीनी की चाशनी डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इसमें भुने हुए काजू और बादाम डालें और अच्छे से मिला लें.
इसके बाद आप इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छे तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें.
अब आपका टेस्टी बची हुई रोटी का हलवा बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको कटे हुए ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 19:06 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-if-you-have-leftover-stale-bread-from-the-night-then-make-delicious-and-tasty-halwa-from-it-know-the-recipe-to-make-it-8636882.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img