Tuesday, September 10, 2024
26 C
Surat

अब विदेश से भी ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं बुंदेलखंड का प्रसिद्ध सोहन हलवा, ये है तरीका


रिपोर्ट- विकाश कुमार

बांदा: आज के डिजिटल दौर में सभी लोग ऑनलाइन फूड मंगा कर खाने के काफी शौकीन होते जा रहे हैं और लोग अपने घरों में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से खान-पान का सामान ऑर्डर कर अपने घर में मंगवा लेते हैं. ऐसे में अब बुंदेलखंड से भी आप सबसे प्रसिद्ध और मशहूर सोहन हलवा प्रदेश और देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने मोबाइल फोन के जरिए आर्डर करके घर पर मंगवा सकते हैं.

देश से लेकर विदेशों तक है डिमांड
हम बात कर रहे हैं बांदा जिले के बोडे राम की दुकान में बनने वाले सोहन हलवा की. यह अपने आप में बुंदेलखंड की प्रसिद्ध मिठाई है जो देशी घी से बनाई जाती है. इसका स्वाद इतना लाजवाब है कि इसे देश नहीं बल्कि विदेश के लोग भी इसको खरीदना पसंद करते हैं. दुकान मलिक के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए देश से लेकर विदेश तक के लोगों को ऑर्डर करने पर होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है. हालांकि होम डिलीवरी करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा.

दुकान मालिक ने दी जानकारी
दुकान के मालिक हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा जिले में सोहन हलुआ की शुरुआत उनके पर दादा के द्वारा की गई थी और उन्हीं के नाम से दुकान का नाम भी रखा गया है. दुकान आज से लगभग 125 साल पुरानी है और हमारी दुकान का सोहन हलवा अब लोग देश नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा रहे हैं. इसके लिए उनको हमारी वेबसाइट Mirchi.com and search Bode Ram and sweets में जाकर हमारे प्रोडक्ट में मौजूद देशी घी से निर्मित सोहन हलुआ में क्लिक कर ऑर्डर बुक कर सकते हैं.

11 देशों में जाता है सोहन हलवा
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा सोहन हलवा यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया
सिंगापुर, कनाडा, ब्रुनेई, मलेशिया, कुवैत, कतर, आयरलैंड सहित इंडिया में भी हर जिले में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि उनके पास विदेश से लेकर देश तक के आर्डर सोहन हलवा के लिए आते रहते हैं. अगर इसके डिलेवर होने की बात करें तो 10 से 15 दिन में यह डिलेवर हो जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-now-you-can-order-bundelkhands-famous-sohan-halwa-from-abroad-this-is-method-8632287.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img