गाजियाबाद: अगर आप इंदौर के प्रसिद्ध पोहे का स्वाद चखना चाहते हैं, तो अब आपको इंदौर तक जाने की ज़रूरत नहीं. राजनगर एक्सटेंशन के पास स्थित एक छोटी सी दुकान आपको मात्र ₹30 में इंदौर के स्वादिष्ट और पारंपरिक पोहे का आनंद दिलाती है.
यहां परोसा जाने वाला पोहा न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि इसे पूरी सादगी और प्यार के साथ तैयार किया जाता है. पोहे में हल्का नींबू का रस, ताजे टमाटर की गार्निशिंग, हरी धनिया, सेव और मसाले का सही संतुलन इसे इंदौर के पारंपरिक पोहे जैसा बनाता है. यह साधारण नाश्ता अपने लाजवाब स्वाद के कारण खास बन जाता है.
लाजवाब है पोहा का स्वाद
दुकान का मालिक हर सुबह ताजा पोहा तैयार करता है और इसे बेहद साफ-सुथरे तरीके से ग्राहकों तक पहुंचाता है. इंदौर के स्वाद को गाजियाबाद तक पहुंचाने की उनकी यह कोशिश धीरे-धीरे लोगों के दिलों में जगह बना रही है. रोजाना यहां आने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो इसकी गुणवत्ता और स्वाद का प्रमाण है.
लोकप्रियता में बढ़ोतरी
गाजियाबाद और आसपास के लोग, खासकर वे जो इंदौर के पोहे के दीवाने हैं. इस दुकान पर आकर इसका लुत्फ उठाते हैं. यह पोहा सुबह के नाश्ते में खास पहचान बना रहा है और अपने सादगीपूर्ण स्वाद के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. तो अगली बार जब आप राजनगर एक्सटेंशन के पास हों और हल्के नाश्ते की इच्छा हो, तो मात्र ₹30 में इस स्वादिष्ट पोहे का आनंद लें और इंदौर के पोहे की यादों को ताजा करें.
शराब पीने के बाद अगले दिन क्यों होता है सिरदर्द? आज एक्सपर्ट से जान लीजिए असली वजह
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ghaziabad-famous-poha-shop-in-rajnagar-extension-taste-like-indori-poha-price-30-rs-local18-8717659.html