Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

इस खूबसूरत लड़की ने छोड़ दी मॉडलिंग, अब लोगों को खिला रही मोमोज, स्वाद के दीवानों की लगती है लाइन-This beautiful girl has left modeling and is feeding momos to people, know her story..


दिल्ली: मॉडलिंग एक ऐसा करियर है जिसमें नेम, फेम, और मनी के साथ ही देश-विदेश घूमने का भी मौका मिलता है. ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने के बाद ज्यादातर लोग इस चकाचौंध में खो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मॉडल की कहानी बताएंगे जिसने मॉडलिंग में सफल करियर बनाने के बाद भी इसे छोड़कर मोमोज की दुकान खोल ली है.

काठमांडू की रहने वाली तारा ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कभी भी मॉडलिंग के करियर के बारे में नहीं सोचा था. तारा बचपन से ही दिल्ली आती-जाती रहती थीं क्योंकि यहां उनके कई कज़न और रिश्तेदार रहते थे. उनकी एक कज़न डिजाइनर थी, जो मॉडल के साथ काम करती थी. इसी दौरान एक डिजाइनर ने तारा को अचानक मॉडलिंग का ऑफर दिया और उनका मॉडलिंग करियर शुरू हो गया. उन्होंने इस क्षेत्र में पांच साल तक काम किया और लक्मे फैशन शूट, एथनिक शूट, ज्वेलरी शूट और कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की.

मॉडलिंग छोड़ने का फैसला क्यों लिया?
हालांकि, तारा का बचपन से ही सपना था कि वह अपना खुद का काम करें. उन्हें खाना बनाना और लोगों को खिलाना बहुत पसंद था. इसी जुनून के चलते उन्होंने मॉडलिंग छोड़ने का फैसला किया और दिल्ली में अपनी खुद की मोमोज की दुकान खोली.

मोमोज की दुकान खोलने का सफर
तारा ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में अपने पार्टनर के साथ मिलकर ‘मोमो मामा’ नाम की दुकान खोली. इसके अलावा, उनका पहला ब्रांच दिल्ली के छतरपुर में स्थित है. तारा ने मोमोज बनाना अपने पार्टनर की मम्मी से सीखा और अब वह दिल्लीवासियों को कई अलग-अलग प्रकार के मोमोज खिला रही हैं. उनके यहां वेज मोमोज, झोल मोमोज, पनीर मोमोज, तंदूरी मोमोज जैसी कई वैरायटीज़ मिलती हैं. मोमोज की कीमत ₹40 से शुरू होकर ₹200 तक है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-beautiful-girl-has-left-modeling-and-is-feeding-momos-to-people-know-her-story-8619335.html

Hot this week

Topics

benefits gucchi mushroom rare expensive vegetable himalayan medicine food sa – Bharat.one हिंदी

03 औषधीय गुणों से भरपूर: डॉ. अनिल कुमार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img