Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

इस बार बनाइए अरबी के पत्तों के क्रिस्पी भजिए, ऐसा स्वाद जिसको रखेंगे याद, जानें रेसिपी


Food, अरबी के पत्ते सोडियम और पोटैशियम और मैग्नीशि‍यम से भरपूर होते हैं. इसके सेवन से आपको ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद मिलती है. साथ ही आपको जोड़ों के दर्द में भी राहत प्रदान होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए अरबी के पत्तों के भजिए बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये स्वाद में चटपटे और क्रिस्पी लगते हैं. इनको आप मानसून सीजन के दौरान गर्मागर्म चाय के साथ खूब चाब से खा सकते हैं. बच्चे और बड़े इसके स्वाद को यकीनन खूब पसंद करेंगे, तो चलिए जानते हैं अरबी के पत्तों के भजिए बनाने की रेसिपी.

अरबी के पत्तों के भजिए बनाने की सामग्री

अरबी के पत्ते 8-10
बेसन 1 कप
लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच
हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
अमचूर पाउडर 1 चम्मच
नींबू का रस थोड़ा सा
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

अरबी के पत्तों के भजिए बनाने की रेसिपी

1. इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में बेसन और सारे मसालें डालें.
2. फिर आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें.
3. इसके बाद आप इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर पकौड़े का घोल तैयार कर लें.
4. फिर आप इसमें कटे हुए अरबी के पत्ते डालें और अच्छे से मिला लें.
5. इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम हीट पर गर्म करें.
6. फिर आप इसमें तैयार पेस्ट डालकर नॉर्मल प्याज के पकौड़े की तरह डीप फ्राई कर लें.
7. अब आपके क्रिस्पी अरबी के पत्तों के भजिए बनकर तैयार हो चुके हैं.
8. फिर आप इनको कैचप या किसी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 10:32 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-time-make-crispy-bhaji-of-taro-leaves-such-a-taste-which-you-will-remember-know-the-recipe-8517854.html

Hot this week

MP का अनोखा मंदिर! यहां मामा की होती है पूजा, 1 हजार साल पुरानी है यह परंपरा

रीवा. बसामन मामा मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा...

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img