मुरादाबाद: मिठाई की बात हो तो लोग काजू कतली को याद करते हैं. लेकिन एक मिठाई इससे भी बढ़िया होती है. नाम है छेना टोस्ट. स्वाद के मामले में इस मिठाई की कोई जवाब नहीं है. न ही आपको हर मिठाई की दुकान पर यह मिलेगी. आइए जानते हैं कि आखिर बनती कैसे है और कीमत भी.
छेना टोस्ट मिठाई होती है लाजवाब
छेना टोस्ट मिठाई देखने में इतनी खूबसूरत है कि इसे देखते ही ग्राहक के मुंह में पानी आ जाता है. स्वाद चखते हैं तो दिल और खुश हो जाता है. फिर क्या हर कोई इसे खरीदने लगता है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आपको असली छेना टोस्ट खाने के लिए मिलते हैं.
यूपी के लोग करते हैं इस मिठाई को खूब पसंद
दुकानदार जफर आलम अंसारी ने बताया कि यह दुकान पाकबड़ा क्षेत्र स्थित कैलसा रोड पर रॉयल स्वीट्स के नाम से मशहूर है. यह शुद्ध गाय के दूध से तैयार होने वाली मिठाई है. इसके साथ ही यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. छेना टोस्ट के नाम से हमारे पास लोग इसे जानते हैं और जमकर खरीदते हैं. हम इसके ऊपर खोया और नारियल लगाकर तैयार करते है. जिससे ये तैयार हो जाती है.
कीमत 400 रुपये किलो
उन्होंने कहा कि हमारे पास इस दुकान से मिठाई खरीदने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते है. इसका रेट भी बहुत मुनासिब है. मात्र 400 रुपए किलो के हिसाब से ग्राहक यह मिठाई उपलब्ध होती है. ग्राहको का भी बहुत अच्छा फीडबैक मिलता है.
अगर आपको भी छेना टोस्ट का आनंद लेना है, तो आपको मुरादाबाद की रॉयल स्वीट्स दुकान पर जाना होगा. एक बाद स्वाद चखते ही आप बार-बार यहां पहुंचेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-royal-sweets-chena-toast-sweet-price-400-kg-up-famous-sweets-8658947.html