Easy Way to Make crispy rice papad At Home: आमतौर पर घर-घर में चावल-दाल या खिचड़ी के साथ पापड़ खाना लोग पसंद करते हैं. लेकिन जब इसे बनाने की बात आती है तो उसे बेलने, धूप में सुखाने, स्टोर करने जैसी तमाम झंझटों को सोचकर ही हम हाथ खड़ा कर देते हैं. ऐसे में बाजार से ही पापड़ खरीदना बेहतर लगता है, लेकिन उनमें होममेड पापड़ वाला जायका नहीं रहता. अगर आपको घर पर पापड़ बनाने का मन करता है लेकिन तामझाम से डरते हैं तो हम आपकी इच्छा पूरी कर सकते हैं. यहां हम चावल के कुरकुरे पापड़ बनाने का एक ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना परेशानी के आधा कप चावल से कई पापड़ बना सकते हैं. इन्हें न तो बेलने की जरूरत पड़ती है, न धूप में सुखाने की. आइए जानते हैं तरीका.
चावल के पापड़ ऐसे बनाएं
पहला स्टेप-
-सबसे पहले आप आधा कप चावल को पानी में धो लें और 6 से 7 घंटा पानी में भिगोकर रख दें. अब इसे पानी से निकालें और अच्छी तरह मिक्सी जार में डालकर पीस लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-easy-way-to-make-crispy-rice-papad-at-home-no-hassle-of-rolling-or-drying-in-sunlight-follow-step-by-step-watch-video-recipe-8658978.html