Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

एक बार खा ली मिर्ची-करोंदा की ये चटपटी सब्जी, तो नहीं चढ़ेगा कोई भी चटनी य़ा अचार का स्वाद, जानें इसको बनाने विधि


Food: बारिस के मौसम में करौंदा खूब बिकता है. इसका खट्टा स्वाद सारे टेस्ट बड्स खोल देता है. क्या आपने कभी करौंदे की सब्जी खाई है. जी हां, करोंदे और मिर्ची की चटपटी सब्जी का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप चटनी और अचार का स्वाद भूल जायेंगे. इसे बनाना भी बेहद आसान होता है. चलिए जानते यह कैसे बनायें खाते करौंदे की चटपटी सब्जी की रेसिपी?

करौंदे की चटनी बनाने के लिए सामग्री
1 कप करोंदा, 2 प्याज, 3 हरी मिर्च कटी हुई, आधा चम्मच जीरा, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच धनिया पाउडर, 2 चम्मच सरसो का तेल, चुटकी भर हींग, नमक स्वादानुसार

करौंदे की चटपटी सब्जी बनाने की विधि
पहला स्टेप: करोंदे, हरी मिर्च और प्‍याज की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले करोंदों को अच्छी तरह धोकर दो हिस्‍सों में काट कर रख लें. उसके बाद करौंदे और 3 मिर्च को एक साथ अच्छी तरह कूट लें. और प्याज को गोल गोल आकार में काट लें.

दूसरा स्टेप: अब गैस ऑन कर कड़ाही रखें और उसमें 2 चमच सरसो का तेल डालें. जब तेल पूरी तरह गरम हो जाए तो इसमें हींग और जीरा से तड़का दें. कुछ सेकेंड्स के बाद इसमें कटी हुई प्याज डाल कर अच्छी तरह भूनें.

तीसरा स्टेप: प्याज को तब तक भुनना है जब तक वो गोल्डन ब्राउन न हो जाए. जब प्याज सुनहरा का रंग हो जाए तब उसमें कद्दूकस किया हुआ हरी मिर्च और करोंदे डालें. इसके बााद इसमें आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच धनिया पाउडर और स्‍वाद अनुसार नमक भी डाल दें.

चौथा स्टेप: अब इसे धकार रख दें और हल्‍की आंच पर पकने दें. ध्यान रखें बहुत ज़्यादा पकाना भी नहीं है. कुछ ही मिनटों में आप गैस बंद कर दें. करौंदे की ये चटपटी सब्जी बन कर तैयार है. आप इसे रोटी में भी लपेटकर खा सकते हैं और चावल के साथ भी आप इसको खा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-once-you-eat-this-spicy-chilli-karonda-vegetable-you-will-not-be-able-to-taste-any-chutney-or-pickle-know-the-method-of-making-it-8632971.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img