गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के मोदीनगर में की सड़कों पर घूमते हुए अगर आप कुछ ठंडा और मीठा चाहते हैं, तो जैन कुल्फी का नाम सबसे पहले याद आता है. यहां सालों से यह कुल्फी अपने खास स्वाद और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है. आइए जानते हैं कि जैन कुल्फी की खासियत और क्यों इसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
सालों से बरकरार है स्वाद की पहचान
जैन कुल्फी की शुरुआत मोदीनगर में कई साल पहले हुई थी. तब से यह दुकान स्थानीय लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है. स्वाद की जो पहचान इस कुल्फी ने बनाई है. वह समय के साथ और मजबूत होती गई है. चाहे गर्मी हो या सर्दी, जैन कुल्फी की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ हमेशा देखने को मिलती है.
ताजी और प्राकृतिक सामग्री का होता है इस्तेमाल
जैन कुल्फी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री पूरी तरह ताजी और प्राकृतिक होती है. इसमें किसी भी तरह के प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिससे कुल्फी का स्वाद असली और प्राकृतिक लगता है. यहां मिलने वाली मलाई कुल्फी और पिस्ता कुल्फी का स्वाद चखते ही आप इसे भूल नहीं पाएंगे.
विविधता से भरपूर मेन्यू
जैन कुल्फी के मेन्यू में सिर्फ एक या दो फ्लेवर नहीं, बल्कि कई तरह की कुल्फियां मिलती हैं. यहां मलाई, पिस्ता, केसर, बादाम और फ्रूट कुल्फी जैसे फ्लेवर यहां उपलब्ध हैं. हर फ्लेवर की अपनी अलग पहचान है और ग्राहकों के बीच हर फ्लेवर की अपनी अलग मांग है. इसके अलावा यहां मिलने वाली कुल्फी फालूदा भी बहुत पसंद की जाती है.
जानें क्यों है जैन कुल्फी खास?
जैन कुल्फी की खासियत सिर्फ इसके स्वाद तक सीमित नहीं है. इसका सफाई और गुणवत्ता पर ध्यान देना भी इसे अन्य दुकानों से अलग बनाता है. यहां कुल्फी को पारंपरिक तरीके से तैयार किया जाता है, और यह सुनिश्चित किया जाता है कि ग्राहक को सबसे बेहतरीन उत्पाद ही मिले.
मोदीनगर की पहचान बन चुकी है जैन कुल्फी
मोदीनगर में अगर आप किसी से पूछें कि शहर की सबसे प्रसिद्ध मिठाई क्या है, तो ज्यादातर लोग जैन कुल्फी का नाम ही लेंगे. स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह कुल्फी एक विशेष आकर्षण है. कई लोग खासतौर पर जैन कुल्फी का स्वाद लेने के लिए मोदीनगर आते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 11:47 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-taste-jain-kulfi-very-famous-modinagar-ghaziabad-news-crowd-fans-its-taste-know-recipe-8680229.html