Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा तो खोली कॉफी की दुकान, नैनीताल में मशहूर है बेवफा कॉफी


नैनीताल: आप सभी ने प्यार-मोहब्बत में धोखा खाए लोगों के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन, आज हम जो कहानी आपको बताने जा रहे हैं, वह बेहद नई और चौंकाने वाली है. ये कहानी है उत्तराखंड के नैनीताल में बेवफा कॉफी वाले की. बेवफा कॉफी वाला अपने नाम से जितना ज्यादा नैनीताल में प्रसिद्ध है उतना ही इंटरनेट पर भी वायरल है. मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी मनोज रोजाना नैनीताल की माल रोड में कॉफ़ी की दुकान लगाते हैं. उन्होंने बताया की कुछ साल पहले उनकी प्रेमिका से उनको धोखा मिला जिसके बाद उन्होंने अपनी कॉफी की दुकान को ही बेवफा कॉफी नाम दे दिया और नैनीताल की माल रोड में कॉफी बेचने लगे. उन्होंने बताया की इस नाम से नैनीताल आने वाले पर्यटक भी बेहद आकर्षित होते हैं और उनके पास खिंचे चले आते हैं.

बेवफा कॉफी की दुकान लगाने वाले मनोज ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि वो मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और पिछले 4 सालों से नैनीताल में बेवफा कॉफी के नाम से अपनी दुकान लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह रोजाना दोपहर 1 बजे से लेकर रात 1 बजे तक नैनीताल की माल रोड में अपनी दुकान लगाते हैं. उनके यहां आपको कैडबरी, हॉट चॉकलेट, नेस्कैफे, ब्रू के अलावा लाजवाब कैपेचीनो मिलती है.

प्रेमिका को पसंद नहीं था काम
मनोज बताते हैं कि वो एक लड़की से बेहद प्यार करते थे. और वो उनके साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो लड़की को उनका कॉफी का काम पसंद नहीं आया. और उनकी प्रेमिका ने उनसे बोला की मुझे तुम्हारा कॉफी बेचना पसंद नहीं है और मेरे घर वाले भी नहीं मानेंगे. वहीं मनोज के सिर पर पारिवारिक जिम्मेदारियां थी जिस वजह से वो अपने काम को नहीं छोड़ सकते थे. जिसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. वहीं अपनी प्रेमिका की याद में उन्होंने अपनी कॉफी का नाम ही बेवफा कॉफी रख दिया. उन्होंने बताया की उनका उनकी प्रेमिका ने साथ नहीं दिया लेकिन उनका काम हमेशा उनके साथ है.

पर्यटक करते हैं बेहद पसंद
बनारस से नैनीताल घूमने पहुंची पर्यटक ने बताया कि उनके बनारस में भी बदनाम चाय वाला बेहद प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह नैनीताल में भी बेवफा कॉफी वाला प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया की उन्हें उनकी दुकान का नाम और कॉफी का स्वाद बेहद पसंद आया. नैनीताल में शाम के समय हल्की ठंड है ऐसे में आप नैनी झील के किनारे माल रोड में बेवफा कॉफी का स्वाद ले सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 14:19 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bewafa-coffe-shop-in-nainital-when-girlfriend-cheated-he-opened-a-coffee-shop-local18-8709811.html

Hot this week

मंदिर में पूजा के दौरान इन 5 चीजों को चढ़ाने से बचें

Last Updated:January 25, 2025, 13:38 ISTजीवन में सुख-शांति...

चावल खाने का सही समय और इसके फायदे: जानें विशेषज्ञों की राय

Last Updated:January 25, 2025, 15:41 ISTचावल भारतीय खानपान...

Topics

मंदिर में पूजा के दौरान इन 5 चीजों को चढ़ाने से बचें

Last Updated:January 25, 2025, 13:38 ISTजीवन में सुख-शांति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img