Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

घर पर सॉफ्ट और टेस्टी कोफ्ता बनाने के टिप्स


Last Updated:

Tips to make perfect kofta at home: अगर आप भी कोफ्ता करी खाना पसंद करते हैं लेकिन घर पर रेस्‍टोरेंट जैसा स्‍वाद नहीं आता कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर अगली बार इसे घर पर ट्राई करें. आप आसानी से इस रेसिपी को बना …और पढ़ें

घर पर बना कोफ्ता नहीं बनता सॉफ्ट-टेस्‍टी? 4 बातों का रखें ख्‍याल

अगली बार जब भी कोफ्ता करी बनाएं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें. Image: Canva

How to make soft and tasty kofta at home: शादी हो, पार्टी हो या कोई बड़ा इवेंट, अगर यहां खाने के लिए कोफ्ता की सब्‍जी मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. दरअसल, कोफ्ता करी एक ऐसी डिश है, जो अपने स्वाद और मलाईदार ग्रेवी के कारण हर किसी को पसंद आती है. लेकिन कई बार घर पर बनाए गए कोफ्ते सख्त हो जाते हैं या स्वाद में बाज़ार जैसा नहीं लगता. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बनाए कोफ्ते एकदम मुलायम और टेस्टी बनें, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. सही सामग्री और सही तकनीक अपनाने से आप रेस्टोरेंट जैसी कोफ्ता करी आसानी से घर पर बना सकते हैं. कोफ्ता बनाते समय इन बातों का रखें ख्‍याल.   

कोफ्ता बनाते समय इन बातों का रखें ख्‍याल-

सही बेस से बनाएं कोफ्ता: कोफ्ता बनाने के लिए बेस सही होना बेहद जरूरी है. फिर आप चाहे आप पनीर, लौकी, आलू या किसी और चीज़ से कोफ्ता बना रहे हों, सामग्री को अच्छे से मैश करें जिससे कोई भी गांठ न रहे. अगर बेस अच्छी तरह मिक्स नहीं होगा, तो कोफ्ते सख्त बन सकते हैं.

बाइंडिंग का रखें ख्‍याल: कोफ्ते का मिक्सचर बनाने के लिए बाइंडिंग एजेंट का सही उपयोग करना बेहद जरूरी होता है. बेसन, कॉर्नफ्लोर या ब्रेडक्रंब जैसी चीजें मिक्सचर को बांधने में मदद करती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा बाइंडिंग एजेंट डालने से कोफ्ते कड़े हो सकते हैं, इसलिए संतुलित मात्रा में ही इसे डालें.

डीप फ्राई का सही तकनीक- कोफ्ते तलते समय तेल को सही तापमान पर रखें. ठंडे तेल में डालने से कोफ्ते टूट सकते हैं और बहुत ज्यादा गर्म तेल में तलने से वे बाहर से जल सकते हैं और अंदर से कच्चे रह सकते हैं. सही तापमान पर जब यह भुनाता है तो ये सॉफ्ट और क्रिस्पी बने रहते हैं.

इसे भी पढ़ें ;ब्लेज़र फोल्ड करना नहीं आ रहा? पड़ जाती हैं सिलवटें? जानें इन्हें रखने का सही तरीका, नहीं पड़ेगी प्रेस करने की जरूरत

कब डालें ग्रेवी में- अगर गर्म कोफ्तों को तुरंत ग्रेवी में डाल दिया जाए तो वे टूट सकते हैं और अगर अधिक देर कर दें तो ग्रेवी का फ्लेवर कोफ्ते में घुस नहीं पाता. इसलिए कोफ्ते बनाकर उन्हें थोड़ा ठंडा होने दें और फिर सर्व करने से कुछ मिनट पहले ही ग्रेवी में डालें, जिससे उनका टेक्सचर बना रहे.

अगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपके बनाए कोफ्ते एकदम सॉफ्ट और स्वादिष्ट बनेंगे. अगली बार जब भी कोफ्ता करी बनाएं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

homelifestyle

घर पर बना कोफ्ता नहीं बनता सॉफ्ट-टेस्‍टी? 4 बातों का रखें ख्‍याल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-soft-and-tasty-restaurant-style-kofta-curry-at-home-that-melts-in-the-mouth-easily-follow-these-cooking-tips-9007655.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img