जमशेदपुर. भारत में मिठाइयों का विशेष महत्व है. हर उम्र के लोग, चाहे वे बूढ़े हों या बच्चे, मिठाई का आनंद लेते हैं. भारतीय बाजार में मिठाइयों की कई किस्में मिलती हैं, लेकिन जमशेदपुर के पूजा स्वीट्स ने खास बच्चों के लिए एक अनोखी मिठाई तैयार की है कैडबरी चॉकलेट रोल. पूजा स्वीट्स के कैडबरी चॉकलेट रोल को बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह मिठाई देखने में जितनी आकर्षक है, स्वाद में उतनी ही लाजवाब. इसमें चॉकलेट, मलाई, ड्राई फ्रूट्स और व्हाइट क्रीम का उपयोग किया जाता है. इन सभी सामग्रियों का मेल इस मिठाई को खास बनाता है. जैसे ही बच्चे इसे देखते हैं, उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है. इसे खाते ही वे खुशी से झूम उठते हैं.
सामग्री और स्वाद का अनूठा संगम
इस मिठाई का प्रमुख आकर्षण इसका खास स्वाद है, जो मुंह में रखते ही घुल जाता है. कैडबरी चॉकलेट का समृद्ध स्वाद, मलाई की कोमलता, ड्राई फ्रूट्स की कुरकुराहट और व्हाइट क्रीम की मिठास का यह अनूठा संगम बच्चों को बहुत पसंद आता है. यह मिठाई देखने में जितनी सुंदर होती है, उतनी ही स्वादिष्ट भी. इसका हर टुकड़ा बच्चों के लिए एक खास अनुभव लेकर आता है.
कीमत और उपलब्धता
पूजा स्वीट्स के इस कैडबरी चॉकलेट रोल की कीमत भी बहुत ही वाजिब रखी गई है. एक पीस की कीमत मात्र 17 रुपए है और यह 650 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है. इस तरह, यह मिठाई न केवल स्वाद में बेहतरीन है बल्कि इसकी कीमत भी ग्राहकों की जेब पर भारी नहीं पड़ती.
बच्चों की पसंद और माता-पिता की संतुष्टि
यह मिठाई न केवल बच्चों की पसंदीदा है बल्कि माता-पिता के लिए भी एक संतोषजनक विकल्प है. वे जानते हैं कि इस मिठाई में उपयोग की गई सामग्री उच्च गुणवत्ता की है और यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है. यही कारण है कि पूजा स्वीट्स के कैडबरी चॉकलेट रोल ने बहुत ही कम समय में जमशेदपुर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 18:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-jamshedpur-special-sweets-looks-like-chocolate-but-melts-in-your-mouth-have-you-tasted-it-8647427.html