Saturday, January 25, 2025
18 C
Surat

जमशेदपुर में इस देसी पिज्जा की धूम, दो भाइयों का कंसेप्ट हुआ हिट, खाने में टेस्टी और किफायती भी


जमशेदपुर. जमशेदपुर के आम बागान इलाके में दो भाई संजीव और राजीव ने देसी पिज़्ज़ा की दुनिया में एक नई शुरुआत की है. इन्होंने अपने अनोखे पिज़्ज़ा से बड़े-बड़े ब्रांड्स को पीछे-छोड़ते हुए शहर के लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इनके पिज़्ज़ा की खासियत न केवल इसका स्वाद है, बल्कि इसकी किफायती कीमत और तेजी से बनने की प्रक्रिया भी है. यह पिज्जा आपको मात्र 100 रुपए में मिल जाएगा.

जानिए क्या है रेसिपी
संजीव और राजीव पिज़्ज़ा में नरम ब्रेड का बेस इस्तेमाल करते हैं, जिस पर पिज़्ज़ा सॉस और मियोनिज़ की परत लगाई जाती है. इसके ऊपर ढेर सारी ताजी सब्जियां जैसे कॉर्न, प्याज, शिमला मिर्च, मशरूम और पनीर डालते हैं. सबसे खास बात है कि ये पिज़्ज़ा चीस से भरपूर होता है. जिससे इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है. वे इसे तवा में पकाकर 5 मिनट में करारा बना देते हैं. जिससे यह पिज़्ज़ा बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम होता है.

सामने होता है तैयार
मात्र 100 रुपए में परोसा जाने वाला यह देसी पिज़्ज़ा जमशेदपुर के आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक आम बागान इलाके में इनका स्टॉल लगता है, जहां लोग स्वादिष्ट और आंखों के सामने बना ताज़ा पिज़्ज़ा खाने के लिए कतारों में खड़े होते हैं. जो लोग यहां खाने आते हैं, वे इस पिज़्ज़ा की तारीफ करते नहीं थकते.

उनका कहना है कि यह न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसे तैयार होने में भी ज्यादा समय नहीं लगता. साथ ही, बड़ी ब्रांडों के पिज़्ज़ा की तुलना में यह कहीं ज्यादा किफायती है. संजीव और राजीव की इस पहल ने साबित कर दिया है कि देसी अंदाज में भी पिज़्ज़ा को बेहतरीन तरीके से बनाया जा सकता है, और लोग इसे बेहद पसंद भी करते हैं. जमशेदपुर में अगर आप शाम के समय कुछ नया और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं, तो संजीव और राज्य का यह देसी पिज़्ज़ा एक बेहतरीन विकल्प है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-tasty-and-economical-desi-pizza-popular-in-jamshedpur-the-concept-of-two-brothers-became-hit-local18-8707930.html

Hot this week

मौनी अमावस्या 2025: व्रत कथा, पूजा विधि और महत्व

Last Updated:January 25, 2025, 08:38 ISTMauni Amavasya Katha:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img