02

वहीं, दिवाली की मिठाई की खरीदारी करने के लिए दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव के कमल सिनेमा में स्थित बंगाल स्वीट्स कॉर्नर भी एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि दिल्ली के सबसे पुराने मिठाइयों की दुकानों में से एक है. यह दुकान 1976 से अपने मिठाइयों का मिठास चखा रही है. इनकी दुकान बंगाल की मिठाइयों के लिए ही स्पेशलाइज्ड है. यह आपको गुड़ वाला रसगुल्ला, खीर कदम, संदेश, रसमलाई, चेना रोल, कलाकंद, मिष्टि दोई, और चमचम मिल जाएगी. वहीं, इसकी कीमत की बात करें, तो रसगुल्ला आपको 35 रुपए पीस मिल जाएगी. इसके अलावा यहां आपको पनीर वाली जलेबी मिलेगी, जो दिल्ली में आपको कहीं और नहीं मिलेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-famous-sweet-5-shops-delhi-diwali-evergreen-sweet-house-bengal-sweets-corner-nathu-sand-shyam-sweets-local18-8792359.html