04
अगर आपको भी छेना से बनने वाली मिठाइयां पसंद हैं, तो आप फर्रुखाबाद की कोतवाली रोड की इस जगह पर जरूर ट्राई कर सकते हैं. क्योंकि, इसका स्वाद लाजवाब है. मिठाई खाना किसको पसंद नहीं है, पर अगर मिठाइयों में छेना हो तो बात ही कुछ अलग है. क्योंकि छेना में एक अलग स्वाद होने के साथ ही मिठास से भरपूर चासनी भी स्वाद को बढ़ा देती है. ऐसे समय पर इसके आगे दूसरी मिठाइयां भी फीकी पड़ जाती है. मुख्य रूप से चीनी, खोया और इलायची से बनने वाला यह स्पेशल छेना हर किसी को पसंद होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-these-5-special-dishes-of-up-famous-all-over-the-world-mouth-starts-watering-after-seeing-them-8591557.html