कन्नौज: कन्नौज की मशहूर शंकर स्वीट्स में आपको तमाम तरीके की मिठाई मिल जाएंगी. लेकिन यहां एक ऐसी मिठाई भी मिलती है, जो देखने में चॉकलेट की तरह लगेगी. इसको बच्चे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. अपने आप में ये मिठाई बहुत खास है. तीन फ्लेवर में यह मिठाई मिलती है. जो पूरी तरह से काजू से बनी होती है. इस मिठाई का नाम चॉको बाइट्स है. लोग दूर-दूर से इसको लेने इत्र वाली मार्केट आते हैं. इस मिठाई में सबसे अलग मीठा पान भी मिलता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-kannauj-sweets-famous-choco-bites-serves-8639205.html