Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

न ज्यादा मीठा, न फीका… यह है जमशेदपुर की सबसे अनोखी मिठाई; देखकर ही मुंह में आ जाता है पानी!


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Jamshedpur Famous Sweet: जमशेदपुर के गणगौर स्वीट्स ने कैडबरी चॉकलेट लड्डू पेश किया है, जो बच्चों और बड़ों दोनों को आकर्षित कर रहा है. इसमें डार्क चॉकलेट, काजू, चोको चिप्स और पिस्ता-बादाम का अद्भुत संयोजन है. इस…और पढ़ें

X

फूड

फूड

हाइलाइट्स

  • जमशेदपुर में कैडबरी चॉकलेट लड्डू मशहूर हो रहा है.
  • गणगौर स्वीट्स ने बच्चों के लिए खास मिठाई बनाई.
  • कैडबरी चॉकलेट, काजू और चोको चिप्स से बना लड्डू.

जमशेदपुर. मिठाइयों का स्वाद हर किसी को पसंद आता है, फिर चाहे वह बच्चे हों या बड़े. लेकिन अक्सर छोटे बच्चे पारंपरिक मिठाइयों से दूर भागते हैं और चॉकलेट को ज्यादा पसंद करते हैं. इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर के प्रसिद्ध गणगौर स्वीट्स ने एक अनोखी मिठाई तैयार की है – कैडबरी चॉकलेट लड्डू. यह लड्डू न केवल बच्चों को बल्कि बड़ों को भी खूब लुभा रहा है.

इस स्वादिष्ट लड्डू को खास बनाने के लिए इसमें कैडबरी की डार्क चॉकलेट, काजू और चोको चिप्स का इस्तेमाल किया जाता है. इन सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर लड्डू का आकार दिया जाता है और ऊपर से इसे बारीक कटे पिस्ता और बादाम से सजाया जाता है. इसकी खूबसूरत बनावट और आकर्षक गार्निशिंग इसे और भी लाजवाब बना देती है.

स्वाद और टेक्सचर का अनोखा मेल
जो भी इस लड्डू को एक बार खाता है, वह दोबारा इसे जरूर खाना चाहता है. चॉकलेट खाने के शौकीन सचिन बताते हैं, “मैं पिछले दो सालों से यह लड्डू खा रहा हूं. इसका स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि इसे खाने के बाद और किसी चॉकलेट मिठाई की इच्छा ही नहीं होती. इसमें चॉकलेट का फ्लेवर बेहद संतुलित होता है, न ज्यादा मीठा और न ही फीका. साथ ही, चोको चिप्स का क्रंच इसे और भी स्वादिष्ट बना देता है.”

कीमत और उपलब्धता
इस शानदार चॉकलेट लड्डू की कीमत मात्र 35 रुपए प्रति पीस है, जबकि 1360 रुपए  प्रति किलो में इसे खरीदा जा सकता है. गणगौर स्वीट्स में यह मिठाई काफी मशहूर हो चुकी है और खासतौर पर त्योहारों व खास मौकों पर इसकी भारी मांग रहती है.

परफेक्ट मिठाई
अगर आप भी मिठाई में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं या अपने बच्चों को चॉकलेट से बनी हेल्दी मिठाई खिलाना चाहते हैं, तो गणगौर स्वीट्स का कैडबरी चॉकलेट लड्डू बेहतरीन विकल्प है. इसका स्वाद, खूबसूरती और अनोखा टेक्सचर इसे खास बनाते हैं, जिसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं. अगली बार जब भी जमशेदपुर जाएं, इस अनोखी मिठाई का स्वाद लेना न भूलें!

homelifestyle

ज्यादा मीठा, न फीका… जमशेदपुर की अनोखी मिठाई; देखकर ही मुंह में आ जाता पानी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cadbury-chocolate-laddu-most-unique-and-delicious-sweet-famous-for-recipe-local18-9008240.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img