Wednesday, November 12, 2025
29 C
Surat

पालक पनीर बनाने का सही तरीका और रंग स्वाद बरकरार रखने के टिप्स.


Last Updated:

पालक पनीर का रंग और स्वाद बनाए रखने के लिए ब्लांचिंग, सही मसालों का संतुलन और कम समय तक पकाना जरूरी है. क्रीम और हल्का फ्राई पनीर स्वाद बढ़ाते हैं. लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि पालक पनीर का रंग फीका पड़ जाता है या स्वाद कड़वा हो जाता है. इसका कारण है गलत कुकिंग तकनीक है. आइए जानें कि पालक पनीर का रंग और स्वाद बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

पालक पनीर का अच्छा रंग और स्वाद लाने के लिए जरूर करें ये काम,जान लें सही तरीका

पालक पनीर भारतीय व्यंजनों में एक लोकप्रिय और हेल्दी डिश है. यह न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि आयरन और प्रोटीन से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए भी फायदेमंद है. लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि पालक पनीर का रंग फीका पड़ जाता है या स्वाद कड़वा हो जाता है. इसका कारण है गलत कुकिंग तकनीक है. आइए जानें कि पालक पनीर का रंग और स्वाद बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसे बनाने का सही तरीका क्या है.

पालक का हरा रंग बनाए रखने के टिप्स

  1. पालक को ब्लांच करें
    पालक को धोकर उबलते पानी में 2 मिनट डालें और तुरंत ठंडे पानी में डाल दें. इस प्रक्रिया को ब्लांचिंग कहते हैं. इससे पालक का हरा रंग बरकरार रहेगा और स्वाद भी बेहतर होगा.
  2. ज्यादा देर तक न पकाएं
    पालक को ग्रेवी में डालने के बाद ज्यादा देर तक न पकाएं. ज्यादा पकाने से रंग फीका पड़ जाता है और स्वाद कड़वा हो सकता है.
  3. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न करें
    कुछ लोग रंग बनाए रखने के लिए बेकिंग सोडा डालते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए नुकसानदायक है. प्राकृतिक तरीके से रंग बनाए रखना ही सही है.

स्वाद बढ़ाने के लिए जरूरी बातें

  1. प्याज़-टमाटर का सही संतुलन
    ग्रेवी में प्याज़ और टमाटर का बैलेंस रखें. ज्यादा टमाटर डालने से पालक का स्वाद दब सकता है.
  2. क्रीम या दही का इस्तेमाल
    अंत में थोड़ी क्रीम या फेंटा हुआ दही डालें. इससे ग्रेवी स्मूद और रिच हो जाएगी.
  3. पनीर को हल्का फ्राई करें
    पनीर को हल्का सा घी या तेल में फ्राई करने से उसका स्वाद और टेक्सचर बेहतर होता है.

पालक पनीर बनाने का सही तरीका

सामग्री:

  • पालक – 500 ग्राम
  • पनीर – 200 ग्राम
  • प्याज़ – 2
  • टमाटर – 2
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
  • हरी मिर्च – 2
  • क्रीम – 2 बड़े चम्मच
  • मसाले – हल्दी, धनिया, गरम मसाला, नमक

विधि:

  1. पालक को धोकर ब्लांच करें और ठंडा होने पर पीस लें.
  2. कड़ाही में तेल गरम करें, प्याज़ भूनें, फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें.
  3. टमाटर और मसाले डालकर भूनें.
  4. पालक की प्यूरी डालें और 5 मिनट पकाएं.
  5. पनीर के टुकड़े डालें, क्रीम मिलाएं और 2 मिनट धीमी आंच पर पकाएं.
  6. गरमागरम नान या रोटी के साथ परोसें.

पालक पनीर का असली स्वाद और रंग बनाए रखने के लिए ब्लांचिंग, सही मसालों का संतुलन और कम समय तक पकाना बेहद जरूरी है. इन टिप्स को अपनाकर आप घर पर रेस्टोरेंट-स्टाइल पालक पनीर बना सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पालक पनीर का अच्छा रंग और स्वाद लाने के लिए जरूर करें ये काम,जान लें सही तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-to-get-good-color-and-taste-of-palak-paneer-do-this-work-know-the-right-way-to-make-it-ws-ln-9818053.html

Hot this week

what to cook in electric kettle। इलेक्ट्रिक केटल उपयोग तरीके

Electric Kettle Uses: आज के वक्त में हर...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img