Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

पास्ता बनाने में लगता है काफी टाइम? इस तरह से ट्राई करें रेसिपी, मिनटों में बनेगी सुपर टेस्टी डिश


Instant Pasta Recipe: पास्ता खाना आजकल के ज्यादातर बच्चों को बहुत पसंद होता है. लेकिन बच्चे अक्सर इसको बनाने की फरमाइश अचानक ही करते हैं. ऐसे में इसको तुरंत बनाना कई बार मुश्किल हो जाता है क्योंकि पास्ता बनाने में काफी टाइम और मेहनत लगती है. लेकिन यहां बताई जा रही रेसिपी से आप बच्चों के डिमांड करते ही मिनटों में टेस्टी पास्ता बनाकर तैयार कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो पास्ता में अपनी मनपसंद की सब्जियों को भी डाल सकते हैं और इसे और ज्यादा हेल्दी बना सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप मैदा पास्ता का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप व्हीट पास्ता का भी यूज कर सकते हैं.

यहां बताई जा रही रेसिपी से आपको पास्ता को अलग से उबालने का झंझट नहीं करना होगा. क्योंकि पास्ता बनाने के लिए आपको प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करना होगा. अब प्रेशर कुकर में पास्ता कैसे फटाफट तैयार करना है आइये जानते हैं.

इंस्टेंट पास्ता बनाने की सामग्री
1 कप कच्चा पास्ता
1 चम्मच तेल
1 चम्मच मक्खन
1 चम्मच सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस
1 बड़ा चम्मच रेड चिली सॉस
1 चम्मच मिक्स हर्ब्स
नमक स्वाद अनुसार
1 बड़ा चम्मच कटा हुआ लहसुन
2 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज
1 कटी हुई हरी मिर्च
1 मीडियम साइज कटा हुआ टमाटर
1 मीडियम साइज कटी हुई शिमला मिर्च
1 मीडियम साइज कटी हुई गाजर
1/2 कप कॉर्न
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
पानी आवश्यकता अनुसार

इंस्टेंट पास्ता बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले, गैस ऑन करें और इस पर प्रेशर कुकर रखें.
-फिर कुकर में तेल और मक्खन डालें और इनको गरम करें.
-इसके बाद कुकर में लहसुन, हरी मिर्च, प्याज और कच्चा पास्ता डालें.
-अब साथ में गाजर, शिमला मिर्च, कॉर्न और टमाटर डालकर एक मिनट तक फ्राई करें.
-फिर नमक, सोया सॉस, टमेटो सॉस और रेड चिली सॉस मिलाएं.
-अब काली मिर्च पाउडर और मिक्स हर्ब्स डालें.
-फिर एक कप पानी डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं.
-आखिर में आधा चम्मच मक्खन डालें और कुकर का ढक्कन बंद करें.
-कुकर में दो सीटी आने तक पास्ता पका लें.
-आपका इंस्टेंट पास्ता बनकर तैयार है, गर्मागर्म सर्व करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-cook-tasty-instant-pasta-in-pressure-cooker-with-easy-cooking-tips-in-minutes-2-8639763.html

Hot this week

Topics

चातुर्मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व, देशभर से साधु संतों का जमावड़ा

जिले के रेवदर में नंदगांव मनोरमा गोलोक नंदगांव...

कब है संतान सप्तमी? इस दिन मां रखती हैं अपने बच्चे के लिए व्रत,जानें विधि

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद की सप्तमी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img