03

जब भी बात स्वाद की होती है, तो जिले के फूड की सुगंध और अनोखा जायका ही निराला है. जो फर्रुखाबाद को बाकी शहरों से अलग बनाता है. यहां के व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. जिले में कई तरह की फास्ट फूड मिलते है. लेकिन इनमें डोसा, पकौड़ा, पापड़ी और पानी पूरी बात ही निराली है. यही कारण है की जिले के मुख्य मार्ग पर एक खास जगह है. यहां मिलने वाले इन व्यंजनों का तो कोई जवाब ही नहीं, जो ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delicious-food-famous-in-farrukhabad-there-crowd-of-taste-lovers-8608512.html