खारघर: जेल में अक्सर कैदियों को वीआईपी सुविधाएं मिलती रहती हैं. जेल में मोबाइल फोन, तंबाकू और नशीली दवाएं मिलने की चौंकाने वाली घटनाएं भी हुई हैं. इसी बीच अब तलोजा जेल में कैंटीन के खाने को लेकर कैदियों के बीच झगड़ा हो गया है. आरोप है कि जेल अधिकारियों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के लिए अमीर और गरीब कैदियों को रिश्वत दी जा रही है. आरोप है कि वीआईपी कैदियों को चिकन, मटन, चाइनीज खाना परोसा जा रहा है. इस संबंध में जेल के कैदी ने ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई है.
जेल में परोसा जा रहा चिकन, मटन और चाइनीज
जेल के कैदी सुरेंद्र गाडलिंग ने तलोजा जेल में भ्रष्टाचार को लेकर ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. इस कैदी पर कोरेगाव भीमा दंगल प्रकरण में इस पर केस चल रही है. खारघर की तलोजा जेल में इसे जेल की कैंटीन से परोसा जा रहा है. आरोप है कि जेल में कई वीआईपी कैदियों को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं. तलोजा जेल में वर्तमान में विधायक गणपत गायकवाड़ सहित कई अनुभवी कैदी हैं.
कुछ कैदियों को दिया जा रहा वीआईपी ट्रीटमेंट
शिकायत में कहा गया है कि जेल अधिकारी सुनील पाटिल और खारघर जेल के अन्य अधिकारियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं शिकायत में तलोजा जेल के वीआईपी कैदियों को दिए जाने वाले मेन्यू का रेट कार्ड भी दर्ज किया गया है. फ्राइड चिकन 2 हजार रुपए और मटन मसाला 8 हजार रुपए. शिकायत में कैदी ने कहा है कि मटन करी के लिए 7 हजार रुपये लिये जा रहे हैं.
फ्राइड चिकन 2000 रु
हैदराबादी बिरयानी 1500 रु
शेजवान चावल 500 रु
झींगा बिरयानी 2000 रुपये
चिकन मसाला 1000 रु
मन चूरन चिकन 1500 रु
चिकन मिर्च 1500 रु
मटन मसाला 8000 रु
मटन करी 7000 रु
गाल वाली बात2000
शाकाहारी मंचूरियन1000
वेज बिरयानी 1000
अंडा बिरयानी 500
स्पेशल वेज पकोड़ा 1000
सुरेंद्र गाडलिंग ने इस बात को लेकर रिश्वत विभाग में शिकायत दर्ज कराई है कि तलोजा जेल की जेल कैंटीन से जेल में बंद वीआईपी कैदियों को सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे के बीच वीआईपी मेनू के रेट कार्ड दिए जा रहे हैं. इस शिकायत के बाद हड़कंप मच गया है
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 18:05 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navi-mumbai-taluja-jail-some-prisoners-are-served-chinese-food-and-non-veg-food-on-demand-in-jail-8572947.html