Lemon Coriander Noodles Recipe: नूडल्स एक ऐसी चीज है जिसे सभी खाना पसंद करते हैं. खासतौर पर बाजार में मिलने वाले इंस्टेंट नूडल्स के पैकेट तो लगभग हर किचन में मिल ही जाएंगे. लेकिन कई बार एक ही फ्लेवर का नूडल्स खाते-खाते मन उकता जाता है और स्वाद में कुछ ट्विस्ट देने का दिल करता है. ऐसे में आप जाने-माने शेफ कुणाल कपूर का फेमस इंस्टेंट लेमन कोरियंडर नूडल्स रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. यह रेसिपी आप किसी भी इंस्टेंट नूडल्स और मसाले की साथ बना सकते हैं और खाने के जायके को एक और लेवल ऊपर ले जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे घर पर 5 मिनट में इसे किस तरह बनाया जा सकता है.
सामग्री-
इंस्टेंट नूडल्स – 2 पैकेट (140 ग्राम)
तेल – 2 टेबल स्पून
लहसुन, कटा हुआ – 1 टेबल स्पून
हरी मिर्च, कटी हुई – 2 नग
टेस्ट मेकर – 2 पैकेट
नींबू – 1 नग
ताज़ा धनिया, कटा हुआ – एक मुट्ठी
नमक – चुटकी भर
हरा प्याज, कटा हुआ – एक मुट्ठी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-lemon-coriander-noodles-in-5-minutes-kids-would-love-this-chef-kunal-shared-recipe-follow-these-steps-8636019.html